[ad_1]
{“_id”:”66fae7d7c464c9607a0d1985″,”slug”:”if-your-mobile-is-lost-or-jammed-complain-through-app-now-in-agra-2024-09-30″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”UP News: मोबाइल गुम हो गया है… जाम लग रहा है, अब आसानी से कीजिए शिकायत; एडीजी जोन ने लांच किया एप”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
मोबाइल गुम हो गया हो या फिर जाम लग रहा हो, अब एप से शिकायत कीजिए। इसके लिए आगरा में एडीजी जोन ने एप लांच किया।
आगरा जोन के इंटरेक्टिव एप का उद्घाटन करतीं एडीजी जोन अनुपम कुलश्रेष्ठ।
– फोटो : संवाद
विस्तार
उत्तर प्रदेश के आगरा जोन की पुलिस अब आगरा जोन इंटरेक्टिव मोबाइल एप के माध्यम से लोगों से सीधे जुड़ेगी। इस एप पर आप यदि कहीं जाम में फंसे हैं तो सूचना दे सकते हैं, ताकि जाम खुलवाने में पुलिस मदद कर सके। इतना ही नहीं मोबाइल गुम होने पर गुमशुदगी दर्ज करवा सकते हैं।
अपर पुलिस महानिदेशक अनुपम कुलश्रेष्ठ ने सोमवार को जोन कार्यालय में ‘आगरा जोन इंटरेक्टिव एप’ को लॉन्च किया। एडीजी ने बताया कि एप से ट्रैफिक जाम पर त्वरित कार्रवाई के लिए सूचना दी जा सकती है। इसके अलावा शिकायतकर्ता को जाम का फोटो अपलोड करना होगा। इसकी रिपोर्ट संबंधित जिले के एसपी ट्रैफिक या सीओ ट्रैफिक तक सूचना पहुंचेगी और वह इसका निदान कराएंगे।
इसी तरह मोबाइल गुम होने की सूचना दिए गए प्रारुप में भरकर भेजनी होगी, ताकि आपका मोबाइल जल्द ट्रैकिंग पर लगाया जा सके। एप में तीसरी सुविधा अपने नजदीकी थाने की लोकेशन और थाना प्रभारी का नंबर मिल जाएगा। जिससे थाना तलाश करने में आसानी रहेगी। एप को क्यूआर कोड से स्कैन करके डाउनलोड कर सकते हैं। जल्द ही इस एप को गूगल प्ले स्टोर से भी डाउनलोड किया जा सकेगा।
[ad_2]
Source link