[ad_1]
इस मार्ग से प्रतिदिन 50 हजार से ज्यादा वाहन गुजरते हैं। ये सड़क एमआईजी मेनरोड को पलासिया से जोड़ने वाली मुख्य सड़क है।
मध्य प्रदेश के इंदौर में सड़क पर गड्ढों को लेकर कांग्रेस का अनोखा प्रदर्शन देखने को मिला जहां कांग्रेस नेता खुद गड्ढों में पलथी मारकर बैठ गए। जानकारी के मुताबिक अटल द्वार से लक्ष्मी मेमोरियल अस्पताल की ओर जाने वाले रास्ते पर विकास नगर में सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढों को लेकर आज सुबह दो महिला पार्षद धरने पर बैठ गईं। पार्षद सोनिला मिमरोट और शैफू वर्मा ने कहा है कि जब तक महापौर नहीं आएंगे और गड्ढे भरने का काम शुरू नहीं होगा, तब तक धरना जारी रहेगा।
उल्लेखनीय है कि ये सड़क वार्ड क्र. 45 और 46 में आती हैं। इन दोनों ही वार्डों में कांग्रेस की महिला पार्षद शैफू वर्मा और सोनिला मिमरोट हैं। पूर्व कांग्रेस पार्षद बादशाह मिमरोट ने बताया कि कई दिनों से इस सडक़ पर गड्ढों को भरने के लिए निगम अधिकारियों से निवेदन किया जा रहा है लेकिन वह कांग्रेस पार्षद होने के कारण काम नहीं कर रहे हैं। इसका खामियाजा जनता को भुगतना पड़ रहा है।
इस मार्ग से प्रतिदिन 50 हजार से ज्यादा वाहन गुजरते हैं। ये सड़क एमआईजी मेनरोड को पलासिया से जोड़ने वाली मुख्य सड़क है। जंजीरवाला चौराहा की ओर जाने वाले वाहन चालकों के लिए ये प्राथमिकता है लेकिन बारिश में इस सड़क में बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं। कोई सुनवाई नहीं हो रही है। अधिकारी जान-बूझकर ध्यान नहीं दे रहे हैं। मजबूरन आज दोनों पार्षदों सोनिला मिमरोट, शैफू वर्मा के नेतृत्व में बड़ी संख्या में रहवासी धरने पर बैठे।
पार्षद मिमरोट ने कहा कि जब तक महापौर खुद नहीं आएंगे और सड़क पर गड्ढे भरने का काम शुरू नहीं होगा, तब तक धरना जारी रहेगा। गड्ढे इतने बड़े हैं कि वाहन दुर्घटना जानलेवा साबित हो सकती है।
रिपोर्ट-हेमंत नागले
[ad_2]
Source link