{“_id”:”66fa9cd3214a1f598c00da67″,”slug”:”uppsc-news-now-one-question-paper-in-ro-aro-preliminary-examination-commission-made-major-changes-2024-09-30″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”RO-ARO Exam News : आरओ-एआरओ प्रारंभिक परीक्षा में अब एक प्रश्नपत्र, आयोग ने किया बड़ा बदलाव”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
अमर उजाला नेटवर्क, प्रयागराज
Published by: विनोद सिंह
Updated Mon, 30 Sep 2024 07:33 PM IST
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) ने समीक्षा अधिकारी-सहायक समीक्षा अधिकारी (आरओ-एआरओ) परीक्षा में एक अहम बदलाव किया है। अब दो की जगह एक ही परीक्षा होंगी। साथ ही दो की जगह अब तीन घंटे अभ्यर्थियों को परीक्षा के लिए मिलेंगे।
यूपीपीएससी। UPPSC – फोटो : अमर उजाला
Trending Videos
विस्तार
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) ने समीक्षा अधिकारी-सहायक समीक्षा अधिकारी (आरओ-एआरओ) परीक्षा में बड़ा बदलाव किया है। अब आरओ-एआरओ परीक्षा के एक ही प्रश्न पत्र होंगे। पहले सामान्य अध्ययन और हिंदी के दो अलग-अलग प्रश्न पत्र होते थे। साथ ही अब दो की जगह तीन घंटे की परीक्षा होगी। एक प्रश्न पत्र में ही सामान्य अध्ययन 140 और हिंदी के 60 प्रश्न होंगे।
Trending Videos
22 दिसंबर को प्रस्तावित है परीक्षा
आरओ-एआरओ की प्रारंभ परीक्षा का पेपर 11 फरवरी को लीक हो गया था। जिसके बाद अभ्यर्थियों ने आंदोलन शुरू कर दिया था। प्रारंभिक जांच में भी पेपर लीक होने की पुष्टि हुई। इसके बाद आयोग ने दोबारा परीक्षा कराने का फैसला किया। आयोग के कैलेंडर में यह परीक्षा 22 दिसंबर को प्रस्तावित है।