[ad_1]
रणथम्भौर नेशनल पार्क तीन माह के लंबे अंतराल के बाद एक बार फिर मंगलवार पर्यटकों के लिए खुलेगा। पार्क एक अक्टूबर को सुबह 6:00 बजे पर्यटकों के सफारी के लिए खुलने जा रहे हैं। जिसे लेकर सारी लेकर सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है।
.
हर साल मानसून सत्र में तीन माह के लिए रणथम्भौर नेशनल पार्क को वन विभाग की ओर से पर्यटन गतिविधियों के बंद कर दिया जाता है। ऐसे में इस बार भी बारिश के दौरान तीन माह तक रणथम्भौर नेशनल पार्क पूरी तरह से बंद रहा और पार्क के मुख्य क्षेत्र में पर्यटन गतिविधियों पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध रहा। हालांकि मानसून सत्र के दौरान रणथम्भौर बाहरी जोन 6 से 10 के बीच पर्यटन सफारी चालू रही, लेकिन बरसात अधिक होने के कारण जोन नंबर 6 से 10 में भी सफारी अधिकतर बंद ही रही। जिसके बाद अब एक बार फिर से वन विभाग नए पर्यटन सत्र के शुभारंभ के अवसर पर एक अक्टूबर से पार्क खोलने को तैयार है ।
सभी तैयारियां हुई पूरी
रणथम्भौर के जंगल के सभी रास्ते दुरुस्त कर दिए गए हैं, लेकिन वन विभाग के अनुसार जोन नंबर पांच के रास्ते अभी भी दुरुस्त नहीं हो सके हैं। ऐसे में पर्यटकों का जोन नंबर पांच पर जाना खतरनाक हो सकता है। जिसके कारण वन विभाग ने फिलहाल जोन नंबर 5 बंद रखने का फैसला लिया है।
पर्यटकों का माला पहनाकर किया जाएगा स्वागत
एक अक्टूबर को रणथम्भौर नेशनल पार्क में नए टूरिज्म सीजन के अवसर पर पर्यटकों का भारतीय परंपरा के अनुसार स्वागत सत्कार किया जाता है। यहां पर्यटकों का तिलक लगाकर व माला पहनाकर स्वागत किया जाता है। जिसके बाद पर्यटको को पहली पारी में जंगल भ्रमण पर भेजा जाता है।
पिछले साल मिला 60 करोड़ का राजस्व
बाघों की अठखेलियों को लेकर रणथम्भौर देश दुनिया मे प्रसिद्ध है। ऐसे में यहां जंगल सफारी के लिए सैलानियों की भरमार रहती है। जिससे राज्य सरकार को भी अच्छा खासा राजस्व मिलता है। आंकड़ों की बात की जाये तो पर्यटन सत्र 2023-24 में विदेशी पर्यटक 1 लाख 56 हजार 920, देशी 4 लाख 97 हजार 966 एंव कुल 6 लाख 54 हजार 786 सैलानी रणथम्भौर पार्क भ्रमण पर आए थे। इनसे रणथम्भौर को 60 करोड़ 35 लाख 75 हजार 380 रुपए की आय हुई है। अब देखना ये होगा कि रणथम्भौर को पर्यटन सत्र 2024-25 में कितना राजस्व मिल पाता है ।
[ad_2]
Source link