[ad_1]
कानपुर में भारत और बांग्लादेश के बीच टेस्ट मैच लगातार दूसरे दिन गीली आउटफील्ड के कारण रद्द हुआ। शनिवार रात बारिश के बाद, रविवार को भी कोई खेल नहीं हो सका। भारतीय टीम अपने होटल में रही, जबकि बांग्लादेश…
कानपुर। प्रमुख संवाददाता तीन सुपर सोपर और 100 से अधिक कर्मचारी भी ग्रीन पार्क की गीली आउटफील्ड की सुखा नहीं पाए। नतीजा भारत और बांग्लादेश के बीच लगातार दूसरे दिन भी एक भी गेंद नहीं फेंकी जा सकी। हालांकि रविवार को बारिश नहीं हुई पर गीली आउटफील्ड के चलते दूसरे टेस्ट के तीसरे दिन का खेल भी रद्द कर दिया गया। शनिवार रात में हुई बारिश के कारण खेल शुरू होने में देर हुई। दोपहर दो बजे के आसपास धूप निकल आई थी। मैदान के कुछ हिस्सों में ज्यादा नमी थी। इसलिए अधिकारियों ने 2:04 मिनट पर दिन का खेल रद्द करने का फैसला किया।
नहीं आई टीम इंडिया : भारतीय टीम अपने होटल में ही रही। वहीं, बांग्लादेश की टीम दोपहर दो बजे से पहले स्टेडियम पहुंची पर दस मिनट बाद ही होटल रवाना हो गई। रूक-रूक कर हो रही बारिश और गीली आउटफील्ड के कारण लगभग आठ सत्र का खेल बर्बाद हो गया है। इससे दो मैचों की सीरीज के अंतिम मैच का परिणाम प्रभावित होगा। अब इस स्टेडियम की खराब ड्रेनेज सुविधा (जल निकासी व्यवस्था) पर भी सवाल उठने लगे हैं। पहले दिन बांग्लादेश ने तीन विकेट पर 107 रन बनाए थे। तब भी बारिश के कारण 35 ओवर ही फेंके जा सके थे। भारतीय तेज गेंदबाज आकाश दीप ने बांग्लादेश के सलामी बल्लेबाज जाकिर हसन और इस्लाम को जबकि अश्विन ने कप्तान शंटो का विकेट लिया। भारत दो मैचों की सीरीज में 1-0 से आगे है ।
तो जीतने होंगे पांच मैच : भारत का बांग्लादेश के खिलाफ अगर यह मुकाबला ड्रॉ पर छूटता है तो विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) के फाइनल में पहुंचने की उसकी डगर कठिन हो जाएगी। टीम अभी 71.67 प्रतिशत अंकों के साथ तालिका में शीर्ष पर। उसकी स्थिति काफी मजबूत है। बांग्लादेश पर 2-0 से जीत दर्ज करने पर टीम को अपने शेष आठ मैच में से सिर्फ तीन जीतने होंगे। पर ड्रॉ होने की स्थिति में उसे पांच जीत दर्ज करनी होगी। ऐसे में टीम इंडिया को न्यूजीलैंड को घर में 3-0 से हराना होगा। और फिर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में 5 में से दो मैच जीतने होंगे।
आज से मैच होने की संभावना
सोमवार को मैच खेले जाने की पूरी संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार बादल छाए रहेंगे लेकिन बारिश की बहुत अधिक संभावना नहीं है। इससे निर्धारित समय पर मैच शुरू होने की उम्मीद है। बीसीसीआई के पिच क्यूरेटर शिव कुमार ने बताया कि मैदान पूरी तरह तैयार हो गया है। अगर बारिश न हुई तो सुबह साढ़े नौ बजे से मैच शुरू होगा।
[ad_2]
Source link