[ad_1]
फलोदी जिले में क्षेत्र इस महीनेभर में बारिश नहीं होने के साथ ही मौसम के गर्म मिजाज से लोग परेशान थे। शनिवार शाम से मौसम बदलने के साथ ही तपिश से लोगों को निजात मिल गई है। शनिवार शाम 6 के बाद बजे हल्दी आंधी ने दस्तक दी। इस बाद हवा में ठंडक घुल गई। वहीं
.
अगले दो दिनों में क्षेत्र में बारिश की जताई संभावना जताई जा रही है। इस बारिश के होने से किसानों के खेतों में लगे धान के लिए लाभदायक है। बारिश होने से धान के पैदावार में वृद्धि होगी, फली के लिए भी यह बारिश लाभकारी है। धान के दाना अब पुष्ट होंगे, जिससे अच्छी पैदावार होगी।
[ad_2]
Source link