[ad_1]
फायरिंग करने वाले तीन नकाबपोश इस तरह हुए थे CCTV कैमरे में कैद।
ग्वालियर में होटल पर फायरिंग करने वाले नकाबपोश तीन बदमाशों में से दो पुलिस के हाथ लग गए हैं, लेकिन वह पुलिस के हाथ कैसे लगे यह बहुत रोचक है। दोनों बदमाश शहर के एक बियर बार मंे बैठकर शराब पी रहे थे। यहां उन्होंने नशे में एक अन्य पर अपनी शेखी झाड़ना शुर
.
इतने दिन हो गए आजतक पुलिस नहीं पकड़ पाई। यहीं पुलिस का एक खबर बैठा था फिर क्या था सूचना पुलिस तक पहुंची और पुलिस ने बिना देर किए नशा करते दोनों बदमाशों को उठा लिया। यह सफलता शनिवार को पड़ाव पुलिस को मिली है।पकड़े गए बदमाशों पर तीन-तीन हजार का इनाम घोषित था।
दोनों बदमाश जिन्होंने होटल साया पर फायरिंग की थी।
पड़ाव थाना प्रभारी संतोष सिंह भदौरिया ने बताया कि कुछ दिन पहले होटल साया पर बाइक सवार नकाबपोश बदमाश फायरिंग कर भाग गए थे। घटना का पता चलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच की तो पता चला कि बदमाश नकाबपोश थे। इसके बाद पुलिस ने CCTV कैमरे खंगाले तो पता चला कि कुछ स्थानों पर बदमाशों के फुटेज तो मिले, लेकिन नकाब लगा होने के कारण उनकी पहचान नहीं हो सकी। पुलिस उनकी तलाश में सर्च कर रही थी, लेकिन सुराग नहीं मिल रहा था तो पुलिस अधीक्षक ने बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए तीन हजार रुपए का इनाम घोषित किया था। दोस्तों पर शेखी झाड़ने में पकड़े 15 दिन से ज्यादा समय बीतने के बाद जब पुलिस को सुराग नहीं मिला तो दो दिन पहले फायरिंग करने वाले दारू पार्टी करने बैठे और दोस्तों के बीच शेखी बघारने लगे कि पड़ाव में फायरिंग करने के बाद अभी तक पुलिस उन्हें पकड़ नहीं सकी। जिस समय वह यह चर्चा कर रहे थे, उनके पास एक पुलिस का खबरी बैठा हुआ था। सूचना मिलते ही पुलिस ने पड़ताल की तो बात का खुलासा हो गया कि इनके द्वारा ही होटल पर फायरिंग की गई थी। इसका पता चलते ही पुलिस की एक टीम ने आरोपियों की तलाश में दबिश दी और सत्यम चौहान पुत्र महेश चौहान निवासी हनुमान नगर और विकास उर्फ ग्यासी सिंह पुत्र कप्तान गुर्जर निवासी गोला का मंदिर को गिरफ्तार कर लिया है। अंकित तोमर के कहने पर चलाई थीं गोलियां पकड़े गए आरोपियों को हिरासत में लेकर पुलिस ने पूछताछ की तो पता चला कि फायरिंग उन्होंने दोस्त अंकित तोमर निवासी भिण्ड के कहने पर की थी। बदमाशों ने बताया कि उनका निशाना होटल साया नहीं बल्कि उसके पास स्थित एक लैपटॉप की शॉप थी, जिससे अंकित का विवाद हुआ था। अंकित उसे भयभीत करना चाहता था, लेकिन शराब ज्यादा होने के कारण वह दुकान को भूल गए और होटल पर फायरिंग कर आए। वारदात में उनके साथ कौरव नामक युवक भी था, जो गाड़ी चला रहा था। अब पुलिस ने अंकित तोमर और कौरव की तलाश शुरू कर दी है। हथियार कहां से लाए, पूछताछ कर रही है पुलिस अब पुलिस पकड़े गए बदमाशों से पूछताछ कर रही है कि वारदात में प्रयुक्त कट्टा उन्हें कहा से मिला और इसके अलावा उनके पास और क्या-क्या हथियार हैं। जिससे हथियार उपलब्ध कराने वालों पर भी कार्रवाई की जा सके। पुलिस का कहना इस मामले में एसपी ग्वालियर राकेश कुमार सगर का कहना है कि होटल पर फायरिंग करने वाले तीन हजार के इनामी नकाबपोश बदमाशों को पड़ाव थाना पुलिस ने पकड़ लिया है। अभी इस वारदात में शामिल दो आरोपी फरार हंै और उनकी तलाश में पुलिस दबिश दी जा रही है।
[ad_2]
Source link