[ad_1]
मौके पर पहुंची हांसी पुलिस की स्पेशल स्टाफ
हिसार जिले के हांसी के कारोबारी व जजपा नेता रविंद्र सैनी हत्याकांड मामले के मुख्य दोनों आरोपियों को हांसी स्पेशल स्टाफ ने गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान रोहतक जिले के निंदाना निवासी सुमित उर्फ मंत्री व भिवानी जिले के अलखपुरा निवा
.
इस मामले में 12 आरोपियों को हांसी पुलिस ने पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। हांसी स्पेशल स्टाफ टीम ने दोनों आरोपियों को शनिवार को अदालत में पेश कर 8 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है। रिमांड के दौरान आरोपियों से गहनता से पूछताछ की जाएगी।
पुलिस टीम ने हरियाणा के अलावा राजस्थान और गुजरात में भी की थी छापेमारी आरोपियों ने पूछताछ के दौरान बताया कि रविन्द्र सैनी की हत्या का षडयंत्र जेल में विकाश उर्फ विक्की नेहरा से मुलाकात के दौरान रचा था। स्पेशल स्टाफ हांसी पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि रविंद्र सैनी की हत्या करने वाले मुख्य दो आरोपी शाम को अपने परिवार से मिलने अपने घर आएंगे। स्पेशल स्टाफ ने कार्रवाई करते हुए टीम का गठन कर आरोपियों को गोहाना मोड़ महम से गिरफ्तार किया गया।
बता दें कि 10 जुलाई की शाम 6 बजे हिसार रोड पर शोरूम के बाहर रविंद्र सैनी की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। आरोपी फरार हो गए थे। इस पूरे मामले की जांच के लिए पुलिस विभाग ने एसआईटी व एसटीएफ हरियाणा टीम गठित की थी। साथ में राजस्थान व गुजरात पुलिस को भी मदद ली गई थी। हत्यारोपियों की गिरफ्तारी के लिए एसआईटी व एसटीएफ टीम ने हरियाणा, राजस्थान व गुजरात तक छापेमारी की थी।
हांसी स्पेशल स्टाफ द्वारा गिरफ्तार रविंद्र सैनी हत्या के मुख्य आरोपी।
ये हो चुके गिरफ्तार
सबसे पहले पुलिस ने हत्या साजिश का मुख्य आरोपी हिसार जेल में बंद विकास नेहरा को प्रोडक्शन वारंट पर लिया। फिर विकास नेहरा के भाई प्रवीन, राजस्थान खिवाड़ा निवासी प्रवीन, सिसाय कालीरावण निवासी रविंदर, नारनौंद के गामड़ा निवासी रमेश उर्फ योगी को गिरफ्तार किया। इसके बाद उमरा रोड पर हुई मुठभेड़ के दौरान रोहतक के खरक जाटान निवासी योगेश उर्फ सुखा, जींद देवरड़ गांव निवासी सचिन उर्फ मगंतु, भिवानी जिले के पिंजोखरा गांव निवासी विकाश उर्फ काशी के रूप को गिरफ्तार किया।
वहीं पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार रविंद्र सैनी हत्याकांड मामले में शामिल दो महिलाओं को भी गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार की गई महिलाएं हांसी की तरुणा उर्फ तन्नु व हिसार सेक्टर 9-11 निवासी ममता है। इनके साथ ही साजिश में शामिल हिसार के खरकड़ा गांव निवासी मन्दीप उर्फ बजरंगी व जींद के बिशनपुरा निवासी सन्दीप उर्फ सन्नी को भी गिरफ्तार किया जा चुका है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सचिन व योगेश ने 10 जुलाई को रविन्द्र सैनी की गोली मारकर हत्या कर दी थी। मुठभेड़ में रविंद्र सैनी को गोली मारने वाले दो मुख्य शूटर योगेश उर्फ सुखा व सचिन उर्फ मगंतु व विकास को भी गिरफ्तार किया जा चुका है। मामले से जुड़े दोनों मुख्य शूटर पुलिस की पकड़ से दूर चल रहे थे। जिसमें हांसी स्पेशल स्टाफ की टीम ने सफलता प्राप्त करते हुए दोनों मुख्य आरोपी रोहतक जिले के निंदाना निवासी सुमित उर्फ मंत्री व भिवानी जिले के अलखपुरा निवासी मनीष उर्फ चेयरमैन को गिरफ्तार कर लिया है। हांसी स्पेशल स्टाफ टीम ने दोनों आरोपियों को शनिवार को अदालत में पेश कर 8 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है। रिमांड के दौरान आरोपियों से गहनता से पुछताछ की जाएगी।
[ad_2]
Source link