[ad_1]
रिश्वत को लेकर सौदेबाजी करता अमीन
– फोटो : वीडियो ग्रैब
विस्तार
बरेली की तहसील सदर के संग्रह अमीन कुलदीप का 30 हजार रुपये की रिश्वत लेने का वीडियो शनिवार को वायरल हुआ। प्रकरण का संज्ञान लेकर एसडीएम गौविंद मौर्य ने जिलाधिकारी की संस्तुति के बाद संग्रह अमीन को निलंबित कर विभागीय जांच शुरू करा दी है।
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में पीलीभीत बाइपास के राजीव नगर निवासी भगवान देवी के नाम से जारी 1,21,941 रुपये की आरसी वसूलने संग्रह अमीन कुलदीप पहुंचा था। उसके साथ एक व्यक्ति भी था, जिसे उसका निजी मुंशी बताया जा रहा है।
अमीन के मुंशी ने लिए रुपये
वह धनराशि जमा न कराने पर अग्रिम कार्रवाई की बात लोगों से कहता नजर आ रहा है। वहीं, ले-देकर आरसी वापस कराने के बदले रिश्वत की पेशकश करता है। महिला के साथ मौजूद व्यक्ति ने 30 हजार रुपये देने की बात कही। जिस पर सहमति जता दी। उसे रुपये हाथ में देना चाहा तो उसने रुपये नहीं लिए। बल्कि साथ में मौजूद निजी मुंशी को दे दिए।
[ad_2]
Source link