[ad_1]
धनबाद जिले के निरसा के बेनागड़िया स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय में गुरुवार की रात एक छात्र द्वारा खराब ट्यूबलाइट तोड़ने पर पीटी शिक्षक शिवम निशांत व सीनियर छात्रों ने शुक्रवार की सुबह छात्र की जमकर पिटाई कर दी। इसके बाद अभिभावक व उसके परिजनों ने विद्यालय परिसर में हंगामा किया।
धनबाद जिले के निरसा के बेनागड़िया स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय में गुरुवार की रात एक छात्र द्वारा खराब ट्यूबलाइट तोड़ने पर पीटी शिक्षक शिवम निशांत व सीनियर छात्रों ने शुक्रवार की सुबह छात्र की जमकर पिटाई कर दी।
इस घटना के बाद अभिभावक व उसके परिजनों ने विद्यालय परिसर में हंगामा किया। साथ ही पीटी शिक्षक के साथ हाथापाई भी की। इसको लेकर एक वीडियो वायरल हुआ। प्राचार्य व विद्यालय के शिक्षकों ने लोगों को समझा कर शांत कराया। प्राचार्य सीके ठाकुर ने पीटी शिक्षक को एसोसिएट से हटाया और आरोपी चार सीनियर छात्रों को निलंबित कर दिया। इसके बाद मामला शांत हुआ।
घटना के सबंध मे बताया जाता है कि आठवीं कक्षा के छात्र पियूष गुरुवार की रात खराब ट्यूबलाइट को तोड़ दिया। यह देखकर सीनियर (वर्ग 11) के चार छात्रों ने उसकी जमकर पिटाई कर रहे थे। इतने में पीटी शिक्षक पहुंचे। सीनियर छात्रों ने पीटी शिक्षक को घटना की जानकारी दी। इसके बाद पीटी शिक्षक पर पिटाई करने के लिए उकसाने का आरोप लगाया। पीड़ित छात्र का घर पूर्वी टुंडी में है। जानकारी मिलते ही शुक्रवार की सुबह अभिभावक परिजनों के साथ विद्यालय पहुंचे व हंगामा किया। पीटी शिक्षक के साथ हाथापाई की।
नवोदय विद्यालय के प्राचार्य सीके ठाकुर ने कहा, ‘छात्रों के साथ मारपीट करने वाले चार छात्रों को 15 दिनों के लिए निलंबित कर दिया गया है। वहीं पीटी शिक्षक शिवम निशांत को एसोसिएट से हटा दिया गया है। नवोदय विद्यालय में किसी भी तरह मनमानी नहीं चलने दी जाएगी।’
छात्र-छात्राओं ने जीता एक गोल्ड समेत पांच मेडल
राष्ट्रीय जूडो एवं कुराश प्रतियोगिता में सरस्वती विद्या मंदिर भूली के छात्र-छात्राओं ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए एक गोल्ड समेत पांच पदक जीते। पदक जीतने वाले छात्र-छात्राओं को शुक्रवार को विद्यालय में एक समारोह आयोजित कर उन्हें सम्मानित किया गया। राष्ट्रीय कुराश प्रतियोगिता के 55 किग्रा वर्ग में विद्यालय के कक्षा नवम के छात्र शिवम कुमार ने गोल्ड मेडल जीता, वहीं कक्षा नवम की छात्रा आरूषी कुमारी ने 70 किग्रा वर्ग में सिल्वर मेडल जीता।
[ad_2]
Source link