[ad_1]
जेल से बाहर आने के बाद आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल हरियाणा में धुंआधार चुनाव प्रचार में लगे हुए हैं। इस बीच उन्होंने जनता से कई बड़े वादे किए हैं।
हरियाणा विधानसभा चुनाव का काउंटडाउन शुरू हो चुका है। 5 अक्टूबर को वोट डाले जाले जाएंगे। ऐसे में सभी पार्टियों ने चुनाव प्रचार भी तेज कर दिया है। आम आदमी पार्टी के राष्ट्री संयोजक अरविंद केजरीवाल भी जेल से बाहर आने के बाद हरियाणा में धुआंधार चुनाव प्रचार कर रहे हैं। अरविंद केजरीवाल का दावा है कि हरियाणा में कोई भी सरकार उनके समर्थन के बिना नहीं बनेगी। पुंडरी में आज रोड शो के दौरान उन्होंने फिर यह बात दोहराई और कहा कि दिल्ली और पंजाब में जैसी सुविधा लोगों को दी है, वैसी ही सुविधा वह हरियाणा के लोगों को देंगे।
इसी के साथ उन्होंने एक और बड़ा दावा कर दिया है। उन्होंने कहा है कि हरियाणा में चाहे जिसकी भी सरकार बने, वह उस सरकार से हरियाणा में बिजली फ्री करवाएंगे। उन्होंने कहा, हरियाणा में जिसकी भी सरकार बनेगी, वह आम आदमी पार्टी के बिना समर्थन के नहीं बनेगी। यहां जिसकी भी सरकार बनेगी उससे आपको फ्री बिजली दिलवाने की जिम्मेदारी मेरी है।
इसी के साथ उन्होंने कहा, पुंडरी को सब डिवीजन बनवाएंगे। इसके अलावा पुंडरी के युवा डंकी के रास्ते विदेश ना जाएं, इसके लिए युवाओं के रोज़गार का भी इंतज़ाम करेंगे।
बता दें, इससे पहले केजरीवाल के हरियाणा में उनके समर्थन के बिना सरकार नहीं बनने पर कांग्रेस निशाना भी साध चुकी है। कांग्रेस नेता राशिद अल्वी ने केजरीवाल के इस दावे पर कहा था कि इसका मतलब आप बीजेपी को भी समर्थन कर सकते हैं। इसी के साथ उन्होंने यह भी आशंका जताई थी कि शायद बीजेपी ने ही एजेंसियों से कह कर अरविंद केजरीवाल को जमानत दिलवाई है ताकी राज्य में कांग्रेस के खिलाफ प्रचार करवा सकें।
[ad_2]
Source link