[ad_1]
पैसेंजर गाड़ी के लेट होने पर हंगामा करते दैनिक यात्री।
हरियाणा के अंबाला छावनी रेलवे स्टेशन पर दैनिक यात्रियों ने पैसेंजर गाड़ी के लगभग हर रोज लेट होने को लेकर हंगामा प्रदर्शन किया। अंबाला छावनी से सहारनपुर की तरफ जानेवाली पैसेंजर गाड़ी के आए दूसरे दिन अंबाला छावनी से लेट चलने को लेकर हंगामा हो गया। इस पैस
.
2 घंटे स्टेशन पर रोका
बता दें कि नंगल डैम से हरिद्वार जाने वाली गाड़ी संख्या जो 5 बजकर 20 मिनट पर अंबाला से चलती है, इसे हर रोज लेट किया जाता है और अंबाला छावनी स्टेशन पर इसे 2 घंटे तक रोका गया। जिसके कारण दैनिक यात्री भड़क गए व स्टेशन मैनेजर के कक्ष के बाहर हंगामा कर दिया व अपनी शिकायत लिखित में दी व मामले में स्टेशन मैनेजर ने कंट्रोल अधिकारी से बात करवाई गई।
इसके बाद इस गाड़ी को अंबाला से रवाना किया गया।
आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा
इस गाड़ी के लेट होने को लेकर अंबाला से जगाधरी जाने वाले दैनिक यात्री मांगे राम ने बताया कि वह जगाधरी पेपर मिल में काम करता है, लेकिन इस ट्रेन के लेट होने से मेरी सैलरी में कटौती होती है। जिसके कारण मुझे समय व आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है। वही बराड़ा जाने वाले मनोज ने बताया कि गाड़ी के लेट होने से मासिक पास बनवाने के बाद कई बार घर बस से जाना पड़ता है।
जिसके कारण मुझे आर्थिक नुकसान भी उठाना पड़ता है।
[ad_2]
Source link