[ad_1]
अजमेर के जवाहरलाल नेहरू अस्पताल के सामने संचालित एक मेडिकल स्टोर से गलत इंजेक्शन दिए जाने से एक ढाई वर्षीय मासूम बालिका की तबीयत बिगड़ गई। परिजन की शिकायत पर औषधि नियंत्रक विभाग की टीम मौके पर पहुंची तथा स्टॉक और अन्य रिकार्ड की जांच की तो लापरवाही स
.
जानकारी के अनुसार बालिका के लिए जवाहरलाल नेहरू अस्पताल के सामने संचालित श्री मेडिकल स्टोर से परिजन ने कुछ दवाइयां और इंजेक्शन लिए थे। बताया जा रहा है कि जो इंजेक्शन मांगा गया वहां बैठे फार्मासिस्ट ने उसकी बजाय दूसरा इंजेक्शन दे दिया। यह इंजेक्शन एम्स अस्पताल की ओर से लिखा गया था परिजन ने अस्पताल जाकर वह इंजेक्शन लगवाया तो कुछ देर बाद ही बालिका की तबीयत बिगड़ गई।
बालिका की स्थिति सामान्य होने के बाद परिजन ड्रग कंट्रोलर के ऑफिस पहुंचे मामले की शिकायत दर्ज करवाई। मेडिकल स्टोर के रिकॉर्ड और स्टॉक की जांच में पता चला कि फार्मासिस्ट की ओर से गलत इंजेक्शन दिया गया है। दवा का कोई बिल भी जारी नहीं किया गया। इसे लेकर भी विभाग की ओर से अलग मामला दर्ज किया जा रहा है। औषधि नियंत्रक सायरा बानो ने इस मामले की रिपोर्ट बनाकर अधिकारियों को भेजी है।
[ad_2]
Source link