[ad_1]
एससी एसटी आयोग के अध्यक्ष बैजनाथ रावत।
– फोटो : amar ujala
विस्तार
उत्तर प्रदेश सरकार ने पूर्व विधायक बैजनाथ रावत को उत्तर प्रदेश अनुसूचित जाति और जनजाति आयोग का अध्यक्ष बनाया है। वे बाराबंकी के निवासी हैं। पूर्व विधायक व गोरखपुर निवासी बेचन राम और सोनभद्र के जीत सिंह खरवार आयोग के उपाध्यक्ष होंगे। इसके अलावा 16 सदस्य भी नामित किे गए हैं।
इनमें मेरठ के हरेंद्र जाटव व नरेंद्र सिंह खजूरी, सहारनपुर के महिपाल वाल्मीकि, बरेली के संजय सिंह व उमेश कठेरिया, आगरा के दिनेश भारत, हमीरपुर के शिव नारायण सोनकर, औरेया की नीरज गौतम, लखनऊ के रमेश कुमार तूफानी, आजमगढ़ के तीजाराम, मऊ के विनय राम, गोंडा की अनिता गौतम, कानपुर के रमेश चंद्र, भदोही के मिठाई लाल, कौशाम्बी के जितेंद्र कुमार, अंबेडकर नगर की अनिता कमल शामिल हैं।
बता दें कि करीब दो साल बाद आयोग के ये पद भरे गए हैं। अगस्त में ही इन पदों पर तैनाती दे दी गई थी लेकिन कई सदस्यों की उम्र 65 वर्ष से अधिक होने पर अधिसूचना जारी नहीं हो सकी। प्रदेश सरकार अधिकतम उम्र की बाध्यता खत्म करने के लिए अध्यादेश लाई। उसके बाद पहले वाली सूची को ही जारी कर दिया गया। इसमें सिर्फ अजय कोरी का नाम नहीं है, क्योंकि चयन प्रक्रिया के दौरान ही उनका निधन हो गया था।
[ad_2]
Source link