[ad_1]
- Hindi News
- National
- Dainik Bhaskar Morning News Brief; Amit Shah Kurukshetra Rally | IND Vs BAN Kanpur Test
40 मिनट पहलेलेखक: शुभेंदु प्रताप भूमंडल, न्यूज ब्रीफ एडिटर
- कॉपी लिंक
नमस्कार,
कल की बड़ी खबर फ्यूल प्राइस से जुड़ी रही, क्रूड ऑयल की कीमतों में गिरावट के बाद दावा किया जा रहा है कि पेट्रोल-डीजल सस्ता हो सकता है। एक खबर यूपी के हाथरस की रही, जहां 11 साल के बच्चे की हत्या कर दी गई।
लेकिन कल की बड़ी खबरों से पहले आज के प्रमुख इवेंट्स, जिन पर रहेगी नजर…
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हरियाणा के हिसार में चुनावी रैली करेंगे। राज्य में मोदी की यह तीसरी रैली है।
- विदेश मंत्री एस जयशंकर यूनाइटेड नेशंस जनरल असेंबली (UNGA) को संबोधित करेंगे।
अब कल की बड़ी खबरें…
1. दावा- पेट्रोल-डीजल 2-3 रुपए सस्ता हो सकता है, मार्च से कच्चे तेल की कीमत 12% घटी
देश में पेट्रोल-डीजल 2-3 रुपए लीटर तक सस्ता हो सकता है। मार्च से अब तक कच्चे तेल की कीमतें 12% घटी हैं, इसी वजह से ऑयल कंपनियों का मार्जिन बढ़ा है। क्रूड ऑयल की एवरेज कीमत भी इस महीने कम होकर 74 डॉलर प्रति बैरल रह गई है। कंपनियों की कमाई पेट्रोल पर 15 रुपए और डीजल पर 12 रुपए प्रति लीटर बढ़ी है। इससे पहले मार्च 2024 में पेट्रोल-डीजल की कीमतें 2 रुपए प्रति लीटर घटाई गई थीं।
मुख्य रूप से 4 बातों पर निर्भर करते हैं पेट्रोल-डीजल के दाम
- कच्चे तेल की कीमत
- रुपए के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की कीमत
- केंद्र और राज्य सरकारों द्वारा वसूले जाने वाला टैक्स
- देश में फ्यूल की मांग
2. दिल्ली की एयर क्वालिटी पर SC की फटकार, सरकार की दलील- 10,000 फैक्ट्रियां बंद करने को कहा दिल्ली में प्रदूषण और खराब एयर क्वालिटी को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने CAQM यानी कमीशन फॉर एयर क्वालिटी मैनेजमेंट को फटकार लगाई। कोर्ट ने कहा, ‘प्रदूषण की वजह से इमरजेंसी जैसे हालात हैं.आप पराली जलाने के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई क्यों नहीं कर रहे हैं? आपकी कार्रवाई सिर्फ कागज पर है।’ CAQM ने कोर्ट को बताया कि 10,000 से ज्यादा फैक्ट्रियों को बंद करने का आदेश दिए गए हैं।
CAQM क्या है: दरअसल, केंद्र सरकार ने 2021 में CAQM का गठन किया था। इसे दिल्ली-NCR और आसपास के इलाकों में बढ़ते प्रदूषण की समस्या से निपटने के लिए बनाया गया है। पिछली सुनवाई के दौरान 27 अगस्त को कोर्ट ने कहा था कि दिल्ली-NCR के पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड में कर्मचारी कम होने की वजह से ठीक से काम नहीं हो रहा। कोर्ट ने 5 राज्यों को आदेश दिया था कि वे खाली पड़ी नौकरियों को 30 अप्रैल 2025 तक भरें, ताकि प्रदूषण पर काबू पाया जा सके। पूरी खबर यहां पढ़ें…
3. CM सिद्धारमैया पर MUDA स्कैम में FIR, स्पेशल कोर्ट ने लोकायुक्त को कार्रवाई के निर्देश दिए थे
MUDA घोटाले में मुख्यमंत्री सिद्धारमैया, उनकी पत्नी, साले और कुछ अधिकारियों के खिलाफ शिकायत की गई थी।
कर्नाटक के CM सिद्धारमैया के खिलाफ लोकायुक्त पुलिस ने मैसुरु शहरी विकास प्राधिकरण (MUDA) घोटाले में FIR दर्ज की है। बेंगलुरु की स्पेशल कोर्ट ने 25 सितंबर को सिद्धारमैया के खिलाफ लोकायुक्त जांच का आदेश दिया था। सिद्धारमैया मैसुरु शहरी विकास प्राधिकरण (MUDA) से मुआवजे के लिए फर्जी दस्तावेज लगाने का आरोप है।
MUDA केस क्या है: साल 1992 में MUDA ने रिहायशी इलाके बनाने के लिए किसानों से कुछ जमीन ली थी। इसके बदले इंसेंटिव 50:50 स्कीम के तहत MUDA ने किसानों को रिहायशी इलाके में 50% साइट या एक वैकल्पिक साइट दी। सिद्धारमैया की पत्नी पार्वती को जमीन के बदले साउथ मैसुरु के पॉश इलाके में 14 साइट्स मिले। सिद्धारमैया की पत्नी को मुआवजे के तौर पर मिले प्लॉट की कीमत उनकी गांव वाली जमीन से बहुत ज्यादा है। हालांकि ये मुआवजा 2022 में बसवराज बोम्मई सरकार के समय मिला था। पूरी खबर यहां पढ़ें…
4. उत्तर प्रदेश में स्कूल की तरक्की के लिए बच्चे की हत्या, स्कूल मालिक का तांत्रिक पिता गिरफ्तार यूपी के हाथरस में दूसरी कक्षा में पढ़ने वाले 11 साल के छात्र की हत्या कर दी गई। स्कूल मैनेजर के तांत्रिक पिता ने गला दबाकर बच्चे की हत्या की। उसका मानना था कि बच्चे की बलि देने से स्कूल की तरक्की होगी। वह शव को कार में डालकर ठिकाने लगाने जा रहा था। इससे पहले ही पुलिस ने उसे पकड़ लिया।
जिस हॉस्टल में हत्या हुई, वहां 600 लोग रहते हैं: घटना 23 सितंबर की है। पुलिस ने इसका खुलासा 26 सितंबर को किया। जांच के दौरान स्कूल के पास काले जादू से जु़ड़ी चीजें मिलीं। घटना स्कूल के एक हॉस्टल में हुई, जिसमें करीब 600 स्टूडेंट्स रहते हैं। आरोपी ने 6 सितंबर भी हत्या का प्रयास किया था।
डेटा क्या कहता है: नेशनल क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो (NCRB) के डेटा के मुताबिक, 2022 में जादू-टोने और अंधविश्वास की वजह से 85 हत्याएं हुई थीं । इनमें ज्यादातर मामले छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, झारखंड और ओडिशा के थे। देश में 2000 से 2016 तक ऐसी घटनाओं में 2,500 से ज्यादा लोग मारे जा चुके हैं। इनमें ज्यादातर महिलाएं थीं। पूरी खबर यहां पढ़ें…
5. कानपुर टेस्ट के पहले दिन बांग्लादेश 107/3: बारिश के कारण 35 ओवर ही फेंके गए बांग्लादेश ने भारत के खिलाफ खेले जा रहे दूसरे टेस्ट के पहले दिन 3 विकेट खोकर 107 रन बनाए हैं। पहले दिन कानपुर में बारिश की वजह से सिर्फ 35 ओवर का ही खेल हो सका। आमतौर पर एक दिन में 90 ओवर फेंके जाते हैं। बांग्लादेशी कप्तान नजमुल हुसैन शांतो 31 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें रविचंद्रन अश्विन ने LBW किया। मोमिनुल हक 40 और मुश्फिकुर रहीम 6 रन बनाकर नॉटआउट लौटे।
बांग्लादेशी फैन टाइगर रॉबी ने इशारों में कहा कि उनको मुक्का मारा गया है। हालांकि, पुलिस ने मारपीट की घटना से इनकार किया है।
स्टेडियम में बांग्लादेशी फैन से मारपीट: टेस्ट के दौरान बांग्लादेशी सुपर फैन टाइगर रॉबी के साथ मारपीट का मामला सामने आया। रॉबी स्टेडियम की जर्जर बिल्डिंग पर बांग्लादेशी झंडा लहराने के लिए चढ़ने की कोशिश कर रहे थे, तभी उन्हें पुलिस ने रोक दिया। इस दौरान उनकी पुलिस और भारतीय फैन्स के साथ झड़प भी हुई। रॉबी ने बताया कि उन्हें मुक्का मारा गया। पूरी खबर यहां पढ़ें…
6. US में हेलेन चक्रवात की चक्रवात, 6 राज्यों में इमरजेंसी, 12 राज्यों में 1.20 करोड़ लोग प्रभावित
हेलेन तूफान को इस साल अमेरिका में आए सबसे बड़े तूफान में से एक कहा जा रहा है।
अमेरिका में हेलेन चक्रवात की वजह से 12 राज्यों में 5 लोगों की मौत हुई है। फ्लोरिडा, जॉर्जिया, नॉर्थ कैरोलिना, साउथ कैरोलिना, वर्जीनिया और अलबामा में इमरजेंसी घोषित की गई है। तूफान की वजह से 12 राज्यों में 1 करोड़ 20 लाख लोग प्रभावित हुए हैं। ये आंकड़ा 5 करोड़ तक पहुंच सकता है। हेलेन चक्रवात 225 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से फ्लोरिडा के तट से टकराया था।
हेलेन चौथा सबसे बड़ा तूफान: हेलेन पिछले 35 साल में आया अमेरिका का चौथा सबसे बड़ा तूफान है। इससे पहले 2017 में इरमा (124 मौतें), 2005 में विल्मा (23 मौतें) और 1995 में ओपल (27 मौतें) ने तबाही मचाई थी। हेलेन मैक्सिको की खाड़ी में आया 100 साल का सबसे बड़ा तूफान है। हेलेन की वजह से फ्लोरिडा में 12 लाख, जॉर्जिया में 1.9 लाख और नॉर्थ-साउथ कैरोलिना में 30 हजार घरों की बिजली गुल है। पूरी खबर यहां पढ़ें…
7. इजराइल ने लेबनान में हिजबुल्लाह हेडक्वार्टर पर मिसाइलें दागीं, 6 इमारतें ध्वस्त, 2 की मौत
इजराइली बेंजामिन नेतन्याहू ने यूनाइडेट नेशंस जनरल एसेंबली (UNGA) में शुक्रवार रात 8 बजे स्पीच दी थी। इसके एक घंटे बाद इजराइल ने लेबनान की राजधानी बेरूत में रिहायशी इलाके पर हमला किया, जिसमें 6 इमारतें पूरी तरह तबाह हो गई, 2 लोग मारे गए। इनमें से एक हिजबुल्लाह का हेडक्वार्टर बताया जा रहा है। जहां हमला हुआ, वहां हिजबुल्लाह चीफ हसन नसरल्लाह मौजूद था। अभी तक पता नहीं चल सका कि वो मारा गया या नहीं।
नेतन्याहू ने UNGA में 2 नक्शे दिखाए: नेतन्याहू ने UNGA में कहा, ‘ मैं स्पीच नहीं देना चाहते थे, लेकिन इजराइल को लेकर फैलाए जा रहे झूठ ने मुझे अपने देश का पक्ष रखने पर मजबूर कर दिया। आज एक नक्शा दिखा रहा हूं, यह आतंक का नक्शा है।’
इजराइली प्रधानमंत्री ने इस नक्शे में ईरान, इराक, सीरिया और यमन को दिखाया। इन देशों को काले रंगों में रंग कर श्राप बताया गया था। एक में सऊदी, मिस्र और सूडान को क्षेत्र के लिए वरदान बताया गया था। नेतन्याहू ने दोनों नक्शों का हाथ में उठाकर कहा, ‘एक तरफ भविष्य की उम्मीद है तो दूसरी तरफ भविष्य का अंधकार।’ पूरी खबर यहां पढ़ें…
आज का कार्टून By इस्माइल लहरी…
कुछ अहम खबरें हेडलाइन में…
- तिरुपति लड्डू विवाद: जगन को मंदिर जाने की इजाजत नहीं: पूर्व CM बोले- घर में बाइबिल पढ़ता हूं लेकिन सभी धर्मों का सम्मान; राज्य में राक्षसों की सरकार (पढ़ें पूरी खबर)
- नेशनल: दिल्ली MCD स्टैंडिंग कमेटी इलेक्शन, BJP कैंडिडेट की जीत: कांग्रेस-AAP का बहिष्कार; दिल्ली मेयर ने 5 अक्टूबर की तारीख दी थी, LG ने फैसला पलटा (पढ़ें पूरी खबर)
- लाइफ-साइंस: केरल में मंकीपॉक्स का दूसरा मरीज मिला: भारत में यह तीसरा मामला; 29 साल का युवक UAE से केरल लौटा था, स्ट्रेन की पुष्टि बाकी (पढ़ें पूरी खबर)
- नेशनल: मानहानि केस में केजरीवाल-आतिशी की याचिका पर सुनवाई टली: सुप्रीम कोर्ट 30 सिंतबर को मामला सुनेगा, भाजपा नेता ने मानहानि का केस किया था (पढ़ें पूरी खबर)
- पॉलिटिक्स: हरियाणा कांग्रेस ने 13 बागियों को निकाला: अब तक 16 नेताओं पर कार्रवाई; इनमें से 8 निर्दलीय लड़ रहे, बाकी पार्टी उम्मीदवारों के विरोध में (पढ़ें पूरी खबर)
- नेशनल: बदलापुर एनकाउंटर- आरोपी के पिता की हाईकोर्ट से गुहार: लोग बेटे को दफनाने नहीं दे रहे; कोर्ट का पुलिस को आदेश- सुनसान जगह तलाशें (पढ़ें पूरी खबर)
- स्पोर्ट्स: KKR के मेंटर बने ड्वेन ब्रावो: सभी फॉर्मेट से रिटायरमेंट लिया, 11 घंटे बाद नई जिम्मेदारी संभाली; लिखा- शरीर साथ नहीं दे रहा (पढ़ें पूरी खबर)
- इंटरनेशनल: जापान में शिगेरू इशिबा बनेंगे अगले प्रधानमंत्री: पार्टी अध्यक्ष का चुनाव जीता; चीन से निपटने के लिए एशिया में NATO बनाना चाहते हैं इशिबा (पढ़ें पूरी खबर)
अब खबर हटके…
जापान के कैफे में गाली से स्वागत
कैफे में चप्पल मारकर कस्टमर का स्वागत करती एक स्टाफ।
जापान की राजधानी टोक्यो में एक कैफे कस्टमर्स का स्वागत गालियां देकर करता है। VIP कस्टमर्स को चप्पल भी मारी जाती है। ये कैफै जापानी इन्फ्लुएंसर नोबुयुकी साकुमा के फैंस के लिए खोला गया है। साकुमा के ऑनलाइन शो में अपशब्दों का इस्तेमाल होता है। अगर कोई कस्टमर गाली नहीं खाना चाहता, तो वो ‘नो एब्यूज का’ का कार्ड पहनकर कैफे में जा सकता है।
भास्कर की एक्सक्लूसिव स्टोरीज, जो सबसे ज्यादा पढ़ी गईं…
इन करेंट अफेयर्स के बारे में विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…
आपका दिन शुभ हो, पढ़ते रहिए दैनिक भास्कर ऐप…
मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ को और बेहतर बनाने के लिए हमें आपका फीडबैक चाहिए। इसके लिए यहां क्लिक करें…
[ad_2]
Source link