[ad_1]
मध्य प्रदेश के सरकारी हॉस्टल में आदिवासी छात्रों की मौत से हड़कंप मच गया। घटना देर रात की है जब दोनों छात्र पानी पीने के लिए उठे थे, तभी हादसे का शिकार हो गए।
मध्य प्रदेश में आदिवासी छात्रों की मौत से सरकारी हॉस्टल में हड़कंप मच गया। घटना देर रात घटी जब दोनों नाबालिग छात्र पानी पीने के लिए पानी की टंकी के पास गए थे, लेकिन दोनों हादसे का शिकार हो गए। घटना राज्य के धार जिले में बीती मंगलवार रात को घटी है। यह हॉस्टल अनुसूचित जाति कल्याण विभाग द्वारा चलाया जाता है। घटना में जिम्मेदार लोगों के खिलाफ एक्शन लेने की बात कही गई है।
विभाग के सहायक कमिश्नर बृजकांत शुक्ला ने बताया कि किसी खराबी के कारण बिजली का तार हॉस्टल की टंकी के पास गिर गया था। देर रात दो छात्र पानी लेने के लिए पानी की टंकी के पास गए और उन्हें करंट लग गया। इस तरह अनजान छात्र हादसे का शिकार हो गए। करंट लगने की खबर हॉस्टल में फैली तो हड़कंप मच गया। दहशत के माहौल में दोनों छात्रों को जैसे-तैसे डरते-डरते वहां से उठाया गया और अस्पताल ले जाने का बंदोबस्त किया गया।
घटना के बारे में पता चलते ही आनन-फानन में दोनों स्टूडेंट को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन जब तक अस्पातल पहुंचे तो बहुत देर हो चुकी थी। डॉक्टरों ने दोनों छात्रों को मृत घोषित कर दिया। मरने वाले छात्रों की पहचान विकास और आकाश के नाम से हुई है। दोनों छात्रों की उम्र करीब 17 साल थी। घटना के आगे की जांच जारी है। इस हादसे के लिए जिम्मेदार लोगों पर कठोर एक्शन लिया जाएगा।
[ad_2]
Source link