[ad_1]
ग्वालियर में BSF (बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स) में नौकरी लगवाने का झांसा देकर एक बैंक मैनेजर ने बेरोजगार युवक को साढ़े चार लाख रुपए का चूना लगा दिया। ठग ने विश्वास दिलाने के लिए युवक को बताया कि BSF के IG उसके भाई है। घटना थाटीपुर थाना क्षेत्र के गायत्री
.
घटना का पता उस समय चला, जब कई बार चक्कर लगाने के बाद बैंक मैनेजर सिर्फ आश्वासन देता रहा। युवक की न तो BSF में नौकरी लगी न ही आरोपी रुपए लौटा रहा था। ठगी का शिकार पीड़ित थाने पहुंचा और मामले की शिकायत की। पुलिस ने उसकी शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है।
शहर के थाटीपुर थाना क्षेत्र के गायत्री विहार निवासी सुनील पुत्र राजू जाटव प्राइवेट जॉब करता है। दो साल पहले उसकी दोस्ती झांकरी भिण्ड निवासी राजकुमार गोयल (जाटव) से हुई। राजकुमार बैंक मैनेजर है और दोस्ती होने के बाद उसका उनके घर आना जाना शुरू हो गया। 05 जनवरी 2023 में राजकुमार गोयल उनके घर आया और बताया कि उसके बड़े भाई ललित कुमार BSF के IG हैं। उनकी अच्छी चलती है वह सुनील के भाई रवि की BSF में नौकरी लगवा देगा, इसके लिए उसका खर्चा साढ़े चार लाख रुपए बताया। उस समय रुपयों की व्यवस्था नहीं होने पर उसने इनकार कर दिया। खेत गिरवी रख कर दिए रुपए इसके बाद भी राजकुमार उसे नौकरी के लिए लालच देता रहा। कुछ दिन बाद उसकी बातों में आकर उसने अपना खेत गिरवी रखकर साढ़े चार लाख रुपए दिए। इसके बाद उसने कुछ दिन इंतजार की कहकर कई दिन निकाल दिए। जब भी बात होती मिलता एक नया बहाना इसी तरह उसने पांच माह निकाल दिए, जब भी उससे बात करते तो वह कहता था कि अभी उसके भाई ललित कुमार आए नहीं है। उनके यहां आते ही आपका काम हो जाएगा। इसके बाद उसने मिलना बंद कर दिया और जब भी जाते उसकी पत्नी मिलती और एक नया आश्वासन दे देती। अब किया रुपए लौटाने से इनकार अब जब उन्होंने रुपए लौटाने का दबाव बनाया तो उसने उन्हें चेक थमा दिए, जिन्हें बैंक में लगाने पर चेक बाउंस हो गए। अब वह रुपए वापस करने से इनकार कर रहा है। धोखे का शिकार युवक थाने पहुंचा और मामले की शिकायत की। पुलिस ने उनकी शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस का कहना इस मामले में थाटीपुर थाना प्रभारी महेश शर्मा का कहना है कि ठगी के शिकार युवक की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। मामले की जांच की जा रही है। जांच में जो तथ्य आएंगे उसके आधार पर आगे कार्रवाई की जाएगी।
[ad_2]
Source link