[ad_1]
जयपुर हेरिटेज नगर निगम की तरह पिछले 2 माह में 16 निकायों में तख्तापलट हो चुका है। नगर निगम, नगर परिषदों, नगर पालिकाओं में इन दिनों उथल पुथल का दौर चल रहा। 10 से ज्यादा कांग्रेस से जुड़े चेयरमैन हटाए गए। हालांकि स्वायत्त शासन विभाग ने 12 पर सख्त एक्शन
.
इससे पहले करौली, कैथून, रावतभाटा, अंता, रायसिंह नगर, नोहर, पीलाबंगा, विराटनगर सहित कई परिषद पालिकाओं के चेयरमैन पर कार्रवाई की गई। मुनेश की तरह ही करौली में नगर परिषद सभापति रशीदा खातून पर भी आरोप लगे थे। नोटिस पर खातून का स्पष्टीकरण मिलने के बाद डीएलबी ने कार्रवाई की। स्वायत्त शासन विभाग ने पट्टे जारी करने में अनियमितता और पद का दुरुपयोग करने के आरोप में निलंबित कर दिया।
खातून को स्वायत्त शासन विभाग ने निलंबन के आदेश जारी किए। इससे पहले रावतभाटा की पालिका चेयरमैन को हटाने के बाद लगातार मधु कंवर हाड़ा का कार्यकारी के रूप में कार्यकाल बढ़ाया जा रहा है। अंता नगर पालिका चेयरमैन मुस्तफा खान को संतान की जानकारी गलत देने व अन्य मामलों में निलंबित किया था। उसके बाद से मामला कोर्ट में फंसा रहा, लेकिन पिछले दिनों डीएलबी ने नया कार्यकारी चेयरमैन बना दिया।
पीलीबंगा में नगरपालिका अध्यक्ष सुखचैनसिंह रमाणा के खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोप लगा पार्षद अविश्वास प्रस्ताव लाए। अविश्वास प्रस्ताव पारित करा दिया। रमाणा ने सरकार से मिलकर उनकी ठेकेदारी भी उजागर की। लेकिन पिछले दिनों डीएलबी ने हरजिन्दर सिंह पार्षद को नगरपालिका पीलीबंगा के अध्यक्ष पद का कार्यभार दे दिया। नोहर नगर पालिका में गड़बडिय़ों की भी शिकायतें हुई। निलंबित चेयरमैन कोर्ट में गई है। लेकिन सरकार ने खातून पार्षद वार्ड 18 को नोहर में अध्यक्ष का पद दे दिया।
जयपुर की विराटनगर नगर पालिका की चेयरमेन को हटाकर डिंपल सैनी को नगरपालिका विराटनगर में अध्यक्ष का पद दिया। रायसिंह नगर में पालिका चेयरमैन को हटाकर बलजिंदर कौर को अध्यक्ष नगर पालिका का दायित्व दिया गया।
कैथून पालिका में नए पालिका अध्यक्ष हरिओम पुरी बनाए गए। 15 दिन पहले आईना महक को निलंबित किया गया था। स्वायत्त शासन विभाग ने पार्षद पुरी को नगर पालिका कैथून के अध्यक्ष के आदेश जारी कर दिए।
इन पर है विभाग की नजर
झुंझुनूं नगर परिषद सभापति के पद दुरुपयोग एक कामर्शियल काम्पलेक्स आदि के आरोप पर कार्रवाई की गई। सभापति नगमा बानो को नोटिस दे हटाने की कार्रवाई हो रही थी कि हाईकोर्ट से राहत मिल गई। डीएलबी द्वारा पद के दुरुपयोग मामले में नोटिस पर रोक ही लगा दी।
[ad_2]
Source link