[ad_1]
ट्रेन की बोगी से अवैध केन बियर बरामद
मधुपुर आरपीएफ ने विशेष चेकिंग अभियान के तहत ट्रेन संख्या 13331अप धनबाद पटना इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन के S- 3 बोगी के बैटरी बॉक्स में बिहार लेजा रहे अवैध 36 पीस प्लास्टिक बोरी में केन बियर शराब जब्त किया है।
.
मामले में आरपीएफ इंस्पेक्टर हरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि गाड़ी संख्या 13331अप धनबाद पटना इंटरसिटी एक्सप्रेस के एस-3 कोच के यात्रियों ने बताया कि किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा बैटरी बॉक्स में समान रखा था। इसकी सूचना मधुपुर गाड़ी आने पर इसकी सूचना ऑन ड्यूटी आरपीएफ को दी।
सूचना पर आरपीएफ स्टेशन में ड्यूटी में तैनात आरपीएफ सब – इंस्पेक्टर धर्मेंद्र प्रसाद के साथ एएसआई उत्पल मंडल एवं आरक्षी सुबोध कुमार उक्त ट्रेन में एटेंड किया प्लेटफॉर्म नंबर 2 पर पहुंची और बोगी संख्या एस- 3 के बैटरी बॉक्स में एक प्लास्टिक के बैग रखा मिला। जांच करने पर उक्त बैग में केन बियर शराब की 36 बोतलें रखी हुई थीं।
37 सौ रुपए है बाजार कीमत आरपीएफ ने हार्वर्ड कैन बियर 5000 बरामद किया है। प्रत्येक केन 500 एमएल का है। जिसकी कीमत 3,780 रुपए बताया जाता है। वहीं आरपीएफ पोस्ट मधुपुर के सब इंस्पेक्टर धर्मेंद्र प्रसाद ने उपलब्ध गवाहों की उपस्थिति में उचित जब्ती सूची के तहत उपरोक्त केन बियर शराब को जब्त कर लिया और आरपीएफ पोस्ट मधुपुर में लाया गया। जब्त किए गए शराब को निपटान के लिए देवघर उत्पाद विभाग को भेज दिया है।
[ad_2]
Source link