[ad_1]
मध्य प्रदेश के इंदौर जिले की राऊ विधानसभा सीट के भाजपा विधायक मधु वर्मा को मंगलवार सुबह हार्ट अटैक आने के बाद इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उन्हें आईसीयू में रखा गया है, जहां डॉक्टर लगातार उनकी हालत पर नजर बनाए हुए हैं।
मध्य प्रदेश के इंदौर जिले की राऊ विधानसभा सीट के भाजपा विधायक मधु वर्मा को मंगलवार सुबह हार्ट अटैक आने के बाद इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उन्हें आईसीयू में रखा गया है, जहां डॉक्टर लगातार उनकी हालत पर नजर बनाए हुए हैं।
जानकारी के अनुसार, इंदौर की राऊ सीट से भाजपा के विधायक 72 वर्षीय मधु वर्मा को आज सुबह अचानक घर के अंदर दिल का दौरा पड़ा। इसके बाद उन्हें तुरंत नजदीक के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। डॉक्टरों की मानें तो अभी उन्हें आईसीयू में रखा गया है। फिलहाल उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है। वहीं मधु वर्मा को हार्ट अटैक आने की खबर मिलते ही शहर के सभी विधायक और मंत्रियों का लगातार अस्पताल में जमावड़ा बढ़ता जा रहा है।
शुगर लेवल बढ़ने की भी बात
एक तरफ जहां ऐसा कहा जा रहा है कि उन्हें हार्ट अटैक की बात कही गई है, वहीं एक डॉक्टर का कहना है कि शुगर लेवल बढ़ने के बाद विधायक बेहोश हो गए थे, जिसके चलते उन्हें इलाज के लिए आईसीयू में भर्ती कराया गया है।
इंदौर कलेक्टर भी अस्पताल में पहुंचे
मधु वर्मा ने सुबह अपने घर पर नाश्ता करने के बाद दवाई खाई थी, लेकिन अचानक वह बेहोश हो गए। घर में मौजूद परिजनोंं द्वारा उन्हें तुरंत नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहीं परिवार का कहना है कि अभी तक कोई ऐसी चिंता की बात नहीं है, लेकिन इसकी जानकारी मिलने के बाद इंदौर कलेक्टर आशीष सिंह भी विधायक का हाल-चाल जानने के लिए अस्पताल पहुंचे हैं। अस्पताल में लगातार भाजपा नेताओं का जमावड़ा भी देखा जा रहा है।
बता दें कि, मधु वर्मा कई बार कांग्रेस नेता जीतू पटवारी को राऊ विधानसभा चुनाव सीट पर कड़ी टक्कर दे चुके हैं। मधु वर्मा ने विधानसभा चुनाव में अपनी अच्छी बढ़त बनाकर उन्हें हराया था।
[ad_2]
Source link