[ad_1]
गायत्री प्रसाद प्रजापति।
– फोटो : amar ujala
विस्तार
प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) में दाखिल एक मामले में सपा सरकार में मंत्री रहे गायत्री प्रजापति की जमानत याचिका को अदालत ने मंजूर कर लिया है। इलाहाबाद उच्च न्यायालय की लखनऊ पीठ ने जमानत याचिका पर सुनवाई कर यह आदेश मंगलवार को सुनाया।
लोक आयुक्त की रिपोर्ट के आधार पर यूपी विजिलेंस ने 2020 में पूर्व मंत्री गायत्री प्रजापति के खिलाफ मामला दर्ज किया था। उनके खिलाफ आय से अधिक संपत्ति, अवैध तरीके से संपत्ति अर्जित करने समेत कई आरोप लगे थे। इसी को आधार बनाकर ईडी ने गायत्री के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू की थी।
ईडी ने जांच पूरी कर मामले में चार्जशीट दाखिल की जिसके बाद गायत्री ने जमानत याचिका दाखिल की थी। न्यायमूर्ति सुभाष विद्यार्थी की अदालत ने दोनों पक्षों की दलीलों को सुनकर गायत्री को जमानत दे दी।
गायत्री के अधिवक्ता पूर्णेंदु चक्रवर्ती ने बताया ईडी में गायत्री प्रजापति के खिलाफ दाखिल केस में जमानत मिल गई है। उन्होंने बताया कि अदालत ने मामले की सुनवाई के बाद उच्चतम न्यायालय के निर्देशों के अनुसार जमानत याचिका मंजूर की है।
[ad_2]
Source link