[ad_1]
नारनौंद थाना पुलिस द्वारा गिरफ्तार चोरी का आरोपी।
हिसार जिले के नारनौंद क्षेत्र के गांव कोथ कलां के घर में चोरी करने के एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।साथ ही आरोपी के कब्जे से एक सोने की तबीजी व एक सिक्का चांदी का बरामद कर कब्जा पुलिस में लिया गया है। गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान कोथ कलां न
.
खिड़की की ईंटों को उखाड़ कर घर में घुसा था चोर
थाना नारनौंद में तैनात एसआई नरेश ने बताया कि गांव कोथ कलां निवासी गुरजीत ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि 9 सितंबर को वह अपने पूरे परिवार सहित गोगामेड़ी मेले में गए थे। जाते समय वो मकान को ताला लगाकर गया था। 12 सितंबर की रात को जब वह वापस अपने घर पर आया तो देखा कि मकान की खिड़की की ईंटों को उखाड़ कर उसके घर में चोरी हुआ था।
50 हजार नगदी सहित सोने व चांदी के जेवर चोरी
उसने मकान के ताले खोलकर अंदर जाकर चेक किया तो घर में रखी संदूक की चाबी ढूंढ कर अज्ञात चोरों द्वारा संदूक में रखे सोने की दो जोड़ी कुंडल, 1 जोड़ी पाजेब चांदी, दो जोड़ी तोडिए चांदी, मंगल सूत्र, एक ताबीज सोना, चार चांदी के सिक्के, दो जोडे कडूली चांदी व चुटकी, पीतल की परात और 50 हजार रुपए की नकदी सहित अन्य सामान चोरी हुआ मिला। उन्होंने तुरंत इसकी सूचना नारनौंद पुलिस को दी। नारनौंद थाना पुलिस ने सीन ऑफ क्राइम की टीम को मौके पर बुलाया। जहां से टीम ने फिंगरप्रिंट सहित अन्य जरूरी साक्ष्य जुटाए। इसके बाद नारनौंद थाना पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर अज्ञात चोरों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
[ad_2]
Source link