अजित सिंह
सोनभद्र –उ0प्र0 राज्य विद्युत परिषद अभियन्ता संघ का 39वां वार्षिक महाधिवेशन के उपरांत क्षेत्र/परियोजना स्तर पर संघीय गतिविधियों को गति प्रदान करने,प्रदेश सरकार के मंशानुरूप प्रदेश के विद्युत उपभोक्ताओं को निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित कराने के साथ-साथ अभियंताओं को परियोजनाओं पर कार्य क्षेत्र में आ रही विभिन्न प्रकार की व्यवहारिक समस्याओं के संबंध में चर्चा एवं उनके सार्थक समाधान हेतु अभियंता संवाद कार्यक्रम चलाया जा रहा है, जिसके अंतर्गत सोमवार को अभियंता संघ के केंद्रीय महासचिव इं जितेंद्र सिंह गुर्जर तथा संयुक्त सचिव इं आलोक कुमार ने परियाजना के बीटीपीएस व डीटीपीएस सभा कक्ष में अभियंताओं के साथ बैठक की।
बैठक में अभियंताओं ने महासचिव को परियोजनाओं पर बेहतर विद्युत आपूर्ति में आ रही समस्याओं के साथ साथ अभियंताओं की ज्वलंत समस्याओं जैसे सांकेतिक हड़ताल के दौरान निलंबित शेष विद्युत कार्मिकों की जल्द से जल्द बहाली, पेंशन,सीनियरिटी लिस्ट जारी करने,अधिशासी अभियंता तथा उच्च पदों पर पदोन्नति करने,कैशलेश इलाज,उत्पादन प्रोत्साहन भत्ता,बेहतर विद्युत आपूर्ति,चिकित्सा, परिचालन एवं अनुरक्षण बजट में वृद्धि आदि मुद्दे उठाए।जितेंद्र सिंह गुर्जर ने कहा कि सभी समस्याओं को प्रबंधन के समक्ष रखकर समाधान कराया जायेगा।महासचिव इं जितेंद्र सिंह गुर्जर तथा मुख्य महाप्रबंधक इं जेपी कटियार ने बैठक के दौरान अभियंताओं से
प्रदेश में बिजली की अधिकतम मांग को आगामी दिनों में सफलतापूर्वक पूरा करने एवं प्रदेश सरकार की मंशा के अनुरूप प्रदेश को 24 घण्टे निर्बाध बिजली उपलब्ध कराने के लिए पूर्ण मनोयोग से प्रयास जारी रखने की अपील की।बैठक की अध्यक्षता मुख्य महाप्रबंधक इं. जेपी कटियार व संचालन अभियंता संघ अनपरा ओबरा पिपरी क्षेत्र के उपाध्यक्ष इं अदालत वर्मा ने किया।
बैठक में इं आलोक कुमार श्रीवास्तव, संयुक्त सचिव अभियंता संघ, इं दिनेश शंकर द्विवेदी, क्षेत्रीय सचिव अभियंता संघ अनपरा, महाप्रबंधक प्रशासन इं निखिल चतुर्वेदी,अधीक्षण अभियंता इं राणा प्रताप मल्ल, इं चंद्रप्रकाश, इं संजय सिंह, इं गजेंद्र सिंह, इं महेंद्र सिंह, इं चंद्रविजय, इं अजय अग्रवाल अधिशासी अभियंता इं पवन तिवारी, इं मनोज यादव, इं प्रवीण वर्मा, इं वीके दिनकर, इं उमेश पांडेय, इं सुभाष पटेल, इं राम प्यारे वर्मा, इं आरके सिंह, इं एसके रजक,इं राजेश सचान, इं मनोज वर्मा, इं अशोक कुमार, इं श्यामजी लाल श्रीवास्तव, इं राम ज्ञान सिंह , इं आशुतोष सिंह, इं डीके विकल, इं पियूष धर द्विवेदी,इं शरद कुमार,शशि प्रकाश,मृदूरंजन श्रीवस्ताव,प्रवीण कश्यप, शैलेश यादव,रोहित राय,मनीष सिंह,ओमेंद्र जायसवाल, चंद्रकांत,आकाश सचदेव,अभिनव गुप्ता,आरके सिंह,दीपक श्रीवास्तव,अशोक कुमार शुक्ला,मधुराज सिंह,मनीष तिवारी,जयंत तिवारी,नरेंद्र कुमार,प्रेम सिंह,पंकज पांडेय,आतिश पटेल,अशोक पाल,संतोष यादव,बलराम,सुरेश मौर्या,श्वेत प्रकाश, मधुराज ,अजय मौर्य, अश्विनी यादव,प्रमोद यादव,शहाबुद्दीन अंसारी सहित भारी संख्या में अभियंता उपस्थित थे।