[ad_1]
विभागीय अधिकारियों की बैठक लेते कलेक्टर।
जिला कलेक्टर डॉ इन्द्रजीत यादव की अध्यक्षता में साप्ताहिक बैठक का आयोजन किया गया। इसमें विभागीय कार्यो की समीक्षा की गई ओर कहा कि कार्य पर फोकस करते हुए प्राथमिकता के साथ पूरा करें।
.
कलेक्टर ने ई गिरदावरी कार्या को त्वरित गति से पूरा करने और बरसात संबंधी सहायता के प्रकरण तैयार कर शीघ्र भिजवाने के निर्देश तहसीलदारों को दिए। बैठक में कलेक्टर ने शिक्षा विभाग व जिला परिषद द्वारा समय पर रिर्पोट नही देने पर संबंधी अधिकारियों से कहा कि वे काम पर भी ध्यान दे और रिपोर्ट भिजवाए।
शिक्षा विभाग के अधिकारियों को स्कूलों के उपर या उनके आस-पास हाई रिस्क की लाईन जा रही उसकी सूचना तत्काल भिजवानेऔर उस पर कार्यवाही करने के भी निर्देश दिए । वही आबादी क्षेत्र के लिए संबंधी विकास अघिकारियों को पाबन्द करने के निर्देश जिला परिषद को दिए।
बैठक में पेन्शन प्रकरणों, सम्पर्क व जनसुनवाई में दर्ज प्रकरणों,स्किल सेल एनिमिया संबंधी,जर्जर और मरम्मत योग्य आंगनवाड़ी भवनों का चिन्हीकरण कर मरम्मत, आगे की कार्यवाही करने, नवीन भवन के प्रस्ताव तैयार एवम् पेन्शन व पालनहार संबंधी, राजकीय विद्यालयों, हॉस्टल के पास भूमि आवंटन संबंधी दस्तावेज की उपलब्धता ,बकाया भूमि आवंटन , अतिक्रमण संबंधी समस्या का निवारण व गिरदावरी, बरसात से क्षतिग्रस्त सड़क, रपट, पुलिया, राजकीय भवन की सूची तैयार करना, मुक्तिधाम विकास संबंधी कार्य को प्राथमिकता के साथ पूरा करने के निर्देश दिए।
बैठक में अतिरिक्त जिला कलेक्टर अभीषेक गोयल ने जनसुनवाई व सम्पर्क पोर्टल पर विभागवार लम्बित प्रकरणों पर चर्चा करते हुए प्रकरणों का त्वरित निस्तारण करने के निर्देश दिये। उन्होंने विधानसभावार बीएलओं की बैठक करने एवं मतदान केन्द्र के पुनर्गठन के प्रस्ताव भिजवाने के निर्देश दिए।
[ad_2]
Source link