[ad_1]
नई दिल्ली: फिल्म निर्माता अली अब्बास जफर पर वाशु भगनानी और जैकी भगनानी ने फंड के हेरफेर का आरोप लगाया है. अली अब्बास जफर ने पूजा एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनी ‘बड़े मियां छोटे मियां’ का निर्देशन किया है. वाशु और जैकी भगनानी ने अली अब्बास जफर के खिलाफ ‘बड़े मियां छोटे मियां’ की शूटिंग के दौरान अबू धाबी के अधिकारियों से ली गई सब्सिडी राशि को कथित तौर पर हड़पने का आरोप मढ़ा है. अली अब्बास जफर के खिलाफ शिकायत कथित तौर पर 3 सितंबर को दर्ज की गई थी और निर्देशक को जल्द ही मुंबई में बांद्रा पुलिस मामले की जांच के तहत तलब कर सकती है.
जैकी और वाशु भगनानी ने अपनी शिकायत में अली अब्बास जफर पर 9.50 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी का आरोप लगाया और उन पर ‘जबरन वसूली, ब्लैकमेलिंग, धमकी, उत्पीड़न, मानहानि और मनी लॉन्ड्रिंग’ का आरोप है. शिकायत में कहा गया है कि अली अब्बास जफर ने इस फंड का इस्तेमाल अबू धाबी में एक शेल कंपनी के जरिये किया है.
अली अब्बास जफर ने भी लगाया है आरोप
अली अब्बास जफर ने भी जैकी और वाशु भगनानी पर ‘बड़े मियां छोटे मियां’ के निर्देशन के लिए उनकी फीस 7.30 करोड़ रुपये नहीं देने का भी आरोप लगाया था. दैनिक भास्कर की रिपोर्ट के अनुसार, अली अब्बास जफर ने डायरेक्टर्स एसोसिएशन में एक आधिकारिक शिकायत दर्ज करके उनसे हस्तक्षेप करने के लिए कहा है. फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडियन सिने एम्प्लॉइज (एफडब्ल्यूआईसीई) ने शिकायत के बाद वाशु भगनानी को एक पत्र भेजा, जिसमें बकाया राशि का भुगतान न करने की वजह पूछी गई है.
‘बड़े मियां छोटे मियां’ के फ्लॉप के बाद बड़ा तनाव
पूजा एंटरटेनमेंट ने अली अब्बास जफर के दावों का खंडन किया और एक बयान जारी करके अपनी बात रखी. ‘बड़े मियां छोटे मियां’ की बात करें तो मूल फिल्म का निर्देशन डेविड धवन ने किया था. इसमें अमिताभ बच्चन और गोविंदा ने मुख्य भूमिकाएं निभाईं और इसे 1998 में रिलीज किया गया. दूसरी ओर, नई ‘बड़े मियां छोटे मियां’ में अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ मुख्य भूमिका में हैं. हालांकि, जब यह फिल्म इस साल अप्रैल में सिनेमाघरों में आई, तो इसे दर्शकों और आलोचकों ने खारिज कर दिया. यशराज फिल्म्स से अलग होने के बाद अली अब्बास जफर ने अभी तक कोई सफल फिल्म नहीं दी है.
Tags: Bollywood news
FIRST PUBLISHED : September 24, 2024, 02:04 IST
[ad_2]
Source link