[ad_1]
यूक्रेन युद्ध की शुरुआत से ही यह आशंका जताई जा रही है कि रूसी राष्ट्र्रपति व्लादिमीर पुतिन अगर कमजोर पड़े तो वे परमाणु हमला कर सकते हैं. दुनिया यह सोचकर ही खौफ में आ जाती है. लेकिन अब रूस के एक टीवी चैनल ने वीडियो शेयर किया है, जिसमें दिखाया है कि अगर पुतिन ने इंग्लैंड पर परमाणु हमला किया तो कैसी तबाही मचेगी? उसकी खौफनाक तस्वीरें भी सामने आई हैं. हमला हुआ तो एक झटके में 850,000 लोगों की मौत हो जाएगी और 20 लाख से ज्यादा लोग गंभीर रूप से घायल हो जाएंगे.
डेली मेल की रिपोर्ट के मुताबिक, 4 मिनट के इस वीडियो को जारग्रेड के टेलीग्राम चैनल पर दिखाया गया. वीडियो की शुरुआत एक धमकी से होती है. कहा जाता है, ‘एक पल के लिए कल्पना कीजिए, अगर ऐसा कुछ हो जाए. अगर लंदन के ऊपर एक परमाणु बम फट जाए. इस डॉक्यूमेंट्री से हम समझ सकते हैं कि कितनी तबाही मचेगी. पुतिन एक ऐसा एटामिक बम फोड़ेंगे, जिसमें 750 किलोटन का वारहेड होगा, जो काफी ताकतवर होता है. यह फटा तो चारों ओर विनाश ही विनाश होगा.’
कुछ इस तरह आग के गोले में भस्म हो जाएंगे लाखों लोग.
क्या होगा अगर विस्फोट हो जाए
डॉक्यूमेंट्री में बताया गया है कि विस्फोट होते ही सूर्य जितना गर्म एक आग का गोला तेजी से फैलेगा और तकरीबन एक किलोमीटर के दायरे में आग ही आग नजर आएगी. इस गोले के अंदर जो कुछ भी होगा, वजह एक पल में जलकर भस्म हो जाएगा. जहां बम फटेगा उसके 5 किलोमीटर के दायरे में सबकुछ जलकर खाक हो जाएगा. इंसानों का शरीर तो छोड़िए हड्डियां तक नहीं मिलेंगी. इमारतें नष्ट हो जाएंगी और सड़कों पर चारों ओर मलबा ही मलबा नजर आएगा. आसमान में धूल ही धूल होगी, तापमान 100 डिग्री सेल्सियस से भी ज्यादा होगा, जो दसियों किलोमीटर तक लोगों को मार डालेगा. बम फटते ही 2.5 लाख से ज्यादा लोग तुरंत भस्म हो जाएंगे. 10 किलोमीटर के दायरे में 6 लाख से ज्यादा लोग झुलस जाएंगे. इसके बाद मरने वालों की संख्या तेजी से बढ़ेगी. हो सकता है कि इससे 10 लाख से ज्यादा लोगों की मौतें हो जाएं.
आखिर इस वक्त क्यों आया ये वीडियो?
यूक्रेन युद्ध इस वक्त चरम पर है. इंग्लैंड-अमेरिका समेत कई देश यूक्रेन को हथियार और गोला बारूद मुहैया करा रहे हैं. ब्रिटेन स्टॉर्म शैडो मिसाइलें दे रहा है, इससे रूस काफी गुस्से में है. पुतिन बार-बार चेतावनी दे चुके हैं कि अगर यह नहीं रुका तो वे परमाणु हथियारों का इस्तेमाल कर सकते हैं. इस बीच इस तरह का वीडियो वायरल होना, ब्रिटेन को डराने की कोशिश नजर आती है.
Tags: Nuclear weapon, Russia ukraine war, Vladimir Putin
FIRST PUBLISHED : September 23, 2024, 19:16 IST
[ad_2]
Source link