राजेश तिवारी / अजित सिंह
*तैयारियों को अंतिम रूप देने की चल रही है युद्धस्तर पर तैयारी
*श्रीराम कथा सेवा समिति ओबरा के तत्वावधान में होगा आयोजन
सोनभद्र। जिले के ओबरा नगर में भव्य एवं विशाल श्रीराम कथा श्रवण का 9 दिवसीय आयोजन किया जा रहा है। ओबरा नगर के सेक्टर 8 स्थित आरती चित्र मंदिर मैदान में 3 अक्टूबर से प्रारंभ होकर 11 अक्टूबर तक चलने वाले श्रीराम कथा में लाखों की संख्या में श्रोताओं के उमड़ने को लेकर कार्यक्रम स्थल को विस्तार देते हुए तैयारी जोर-शोर से चल रही है। श्री राम कथा सेवा समिति से जुड़े हुए पदाधिकारियों की मानें तो सहज, सरल और विख्यात कथाकार परम पूज्य श्री राजन महाराज जी के मुखारबिंद से कथा श्रवण होगा।
आयोजन समिति से जुड़े हुए देवेंद्र केशरी ने बताया है कि समिति के संरक्षकों के कुशल मार्गदर्शन में ऐसा वृहद एवं भव्य भक्तिमय कार्यक्रम ओबरा नगर में होने जा रहा है, जो आयोजक मण्डल की सोच, परिश्रम व धर्म के प्रति लगाव को परिभाषित करते हुए उनके सनातन धर्म, संस्कृति के प्रति निष्ठा और समर्पण को भी दर्शाता है। उन्होंने बताया है कि इस कार्यक्रम को सफल बनाने की दिशा में उनकी पूरी सनातन टीम भरपूर सहयोग प्रदान कर रही है। बताते चलें कि राजन जी महाराज पहली बार सोनभद्र में श्री राम कथा का रसपान कराने के लिए पधार रहे हैं।श्रीराम कथा आयोजन को भव्य स्वरूप प्रदान करने के लिए भाजपा नेता एवं पूर्व सभासद विकास कुमार सिंह पूरे तन मन धन से जुटे हुए हैं। उन्होंने नगरवासियों एवं भगवान श्री राम भक्तों से निवेदन किया है कि सभी जन उक्त दिवस में सपरिवार श्रीराम कथा श्रवण का रसपान करना कदापि न भूलें। इसी क्रम में सोमवार को श्रीराम कथा स्थल सेक्टर 8 आरती चित्र ग्राउंड में 11बजे से भूमि पूजन का कार्यक्रम हुआ। जिसमें आयोजक श्री राम कथा सेवा समिति की तरफ से देवेंद्र केसरी, विकास कुमार सिंह,संजीत कुमार चौबे, तारकेश्वर केसरी, जयप्रकाश केसरी ,प्रदीप अग्रहरि ,दीनदयाल केसरी, वीरेंद्र कुमार श्रीवास्तव, जल पुरुष रमेश सिंह यादव समाजसेविक, पुष्पराज पांडे, संजय बैसवार, धुरिंदर शर्मा, शशिकांत श्रीवास्तव, नवीन श्रीवास्तव ,कपूर चंद पांडे ,जितेंद्र केसरी,राजीव वैश्श,अरविंद सोनी, सुनील सिंह , राहुल प्रताप सिंह, समीर माली, अभिषेक सेठ, विनोद कुमार केसरी ,श्रीमती नीता चौबे ,निर्मला भटनागर, संजीता सिंह ,उषा शर्मा ,सरिता सिंह, प्रियंका सिंह, उपस्थित रहे। इत्यादि मौजूद रहे हैं।