[ad_1]
53वीं केंद्रीय विद्यालय संगठन राष्ट्रीय खेलकूद योगासन प्रतियोगिता 2024 का भव्य शुभारंभ केंद्रीय विद्यालय क्रमांक 1, बजाज नगर, जयपुर के खेल प्रांगण में हुआ। इस पांच दिवसीय प्रतियोगिता के उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि मनीष गोयल (भारतीय प्रशासनिक सेवा,
.
प्रिंसिपल अरविंद कुमार ने बताया कि जयपुर संभाग के आतिथ्य में आयोजित हो रही इस प्रतियोगिता में 14, 17 तथा 19 वर्ष आयु वर्ग के देश के विभिन्न संभागों से आए कुल 297 स्टूडेंट्स प्रतिभागिता कर रहे हैं। इसके अतिरिक्त 45 अनुरक्षक तथा अन्य अधिकारीगण भी इस समारोह के साक्षी बन रहे हैं, जिनके भोजन तथा आवास की व्यवस्था विद्यालय में ही की गई है।
उद्घाटन समारोह में केंद्रीय विद्यालय संगठन जयपुर संभाग के संभागीय कार्यालय से सहायक आयुक्त इंदिरा मुद्गल, माधो सिंह, विकास गुप्ता, ए.अब्राहम इजरायल , प्रशासनिक अधिकारी दिनेश कुमार शर्मा, राजस्थान योग संघ के महासचिव संदीप कासनिया ,केंद्रीय विद्यालय बांसवाड़ा के प्रिंसिपल यू एस विजय, केंद्रीय विद्यालय क्रमांक 4 जयपुर के प्राचार्य महिपाल सिंह, केंद्रीय विद्यालय क्रमांक 6 जयपुर के प्रिंसिपल जी.डी मीणा, केंद्रीय विद्यालय क्रमांक 3 जयपुर के प्रिंसिपल निशिकांत अग्रवाल, केंद्रीय विद्यालय क्रमांक 2 जयपुर के प्रिंसिपल पी.के टेलर, केंद्रीय विद्यालय क्रमांक 5 जयपुर के प्रिंसिपल राघवेंद्र लाल संथानिया तथा संभागीय चयन समिति के सदस्य एवं तकनीकी अधिकारी डॉक्टर सत्येंद्र सिंह तोमर भी उपस्थित रहे ।
एन सी सी कैडेट्स की अनुशासित अगवानी तथा बालचरों की स्वागत ध्वनियों ने मुख्य अतिथि का अभिनंदन किया । सहायक आयुक्त इंदिरा मुद्गल ने मुख्य अतिथि तथा अन्य सभी आगंतुकों का औपचारिक शाब्दिक स्वागत किया। केंद्रीय विद्यालय क्रमांक 4, जयपुर के स्टूडेंट्स द्वारा स्वागत नृत्य प्रस्तुत किया गया।सभी संभागों से आए प्रतिभागियों ने सुंदर पथ संचलन का प्रदर्शन कर सबका मन मोह लिया ।
राष्ट्रीय स्तर पर उत्कृष्ट रहे खिलाड़ियों प्रीत सिंह, ध्रुव जैन, मयंक नोखवाल, कार्तिक जयसवाल तथा पार्थ ने मशाल लेकर प्रतियोगिता को सांकेतिक गति दी । केंद्रीय विद्यालय क्रमांक 2, जयपुर द्वारा प्रस्तुत योग-नृत्य ने भारतीय सांस्कृतिक विरासत के संवर्द्धन का अतिसुंदर प्रदर्शन किया तथा केंद्रीय विद्यालय क्रमांक 3, जयपुर के स्टूडेंट्स ने भारत के विभिन्न राज्यों का मिश्रित नृत्य प्रस्तुत कर अनेकता में एकता का संदेश दिया।
अंत में मुख्य अतिथि महोदय ने अपने संबोधन में समारोह की सराहना की और प्रतिभागियों को शुभकामनाएं दी। सहायक आयुक्त माधो सिंह के धन्यवाद ज्ञापन के साथ उद्घाटन समारोह संपन्न हुआ और प्रतियोगिताएं शुरू हुई।
[ad_2]
Source link