राजेश तिवारी
चोपन /सोनभद्र में आयुष्मान लाभार्थी योजना के अंतर्गत सिन्दूरीया रोड स्थित में सामुदायिक केंद्र चोपन आयुष्मान योजना समाज कल्याण राज्यमंत्री स्वतंत्र संजीव सिंह गौड़ ने फीता काटकर शुभारम्भ किया।
इस दौरान उन्होंने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार और प्रदेश की योगी सरकार जनता के स्वास्थ्य के प्रति समर्पित है। जन-जन तक स्वास्थ्य लाभ पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध है। केंद्र की आयुष्मान योजना के तहत गरीब से गरीब जनता तक निशुल्क इलाज की सुविधा घर घर पहुंच रही है।
चोपन प्रमुख डॉ. फ़ैज़ अहमद ने सरकार की प्रत्येक स्वास्थ्य योजना को जन-जन तक पहुंचाने के लिए योगी सरकार की सराहना की। अस्पताल के डॉ.अरूण चौबे ने बताया चोपन सामुदायिक केंद्र में 4 विभागों हड्डी रोग, महिला रोग, जनरल मेडिसिन, जनरल सर्जरी में आयुष्मान योजना के तहत निशुल्क भर्ती एवं इलाज ऑपरेशन की सुविधा रहेगी।
आयुष्मान कार्ड धारकों को यह सुविधा पूर्णता निशुल्क होगी। इस अवसर पर जिला पंचायत प्रतिनिधि संजीत त्रिपाठी, जिला महामंत्री रामसुंदर निषाद, जिला कार्यसमिति सदस्य प्रदीप अग्रवाल मंडल अध्यक्ष सुनील सिंह डाला मंडल अध्यक्ष दीपक दुबे मंडल मंत्री महामंत्री विकास चौबे घनश्याम चौधरी आदि उपस्थित रहे।