[ad_1]
झुरीवाला एवं सेक्टर-23 पंचकूला डंपिंग ग्राउंड
विधानसभा चुनावों के चलते संग्राम झुरीवाला डंपिंग ग्राउंड समिति ने झुरीवाला एवं सेक्टर-23 पंचकूला डंपिंग ग्राउंड की समस्याओं का निपटारा एवं समाधान के लिए सभी उमीदवारों को अपना पक्ष रखने के लिए झुरीवाला डंपिंग ग्राउंड के सामने आमंत्रित किया, जो कि आमंत
.
पंचकूला विधानसभा AAP प्रत्याशी प्रेम गर्ग
भाजपा और इनेलो प्रत्याशी से नाराज जनता
वहीं दूसरी ओर भाजपा प्रत्याशी ज्ञान चंद गुप्ता एवं इनेलो प्रत्याशी क्षितिज चौधरी कार्यक्रम में नहीं पहुंचे, जिस वजह से स्थानीय लोग दोनों प्रत्याशियों से नाराज रहे व दोनों को वोट ना देने का फैसला लिया। कनवीनर नितेश मित्तल ने बताया कि आज भी झुरीवाला मे कूड़ा गिराया जा रहा है और लोगों का इतना विरोध करने के बाद भी झुरीवाला को स्थायी करने के लिए निर्माण कार्य चल रहा है, जो कि स्थानीय जनता के हित के खिलाफ है।
ज्ञान चंद गुप्ता जी का यहाँ जनता के बीच मे ना आना यह दिखाता है कि वह झुरीवाला डंपिंग ग्राउंड के मुद्दे को ले कर बिल्कुल भी संवेदनशील नही है और अभी भी झुरीवाला मे डंपिंग ग्राउंड रखने को ले कर जिद्द पर अड़े हैं, जिस वजह से यह मुद्दा उनके मेनिफेस्टो से भी गायब है। इस वजह से स्थानीय लोगों ने आपसी सहमति से फैसला लिया है कि ज्ञान चंद गुप्ता जी को वोट नही डाली जाएगी।
पंचकूला विधानसभा से निर्दलीय उम्मीदवार एमपी सिंह
निर्दलीय प्रत्याशी बोले- “इसमें थोड़ा वक्त लग सकता है”
आजाद उमीदवार एम पी शर्मा ने बताया कि वह हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण एवं नगर निगम पंचकूला मे कार्यरत थे, जिस वजह से उनका इस मुद्दे को ले कर अनुभव भी है व इसको हटा कर किसी और जगह सही ढंग से शिफ्ट करने को ले कर रणनीति भी है, हालांकि इस समस्या को पूर्ण रूप से खत्म करने मे समय लग सकता है क्योंकि इन सब कार्यों के लिए कई विभागों से अप्रूवल लेने की आवश्यकता होती है।
जेजेपी प्रत्याशी सुशील गर्ग
भारत भूषण बोले- समस्या खत्म नहीं हुई तो देंगे इस्तीफा
आजाद उम्मीदवार भारत भूषण चौधरी ने भी जनता को आश्वासन दिया कि यदि उनको जनता की सेवा करने का मौका दिया जाता है तो वह डंपिंग ग्राउंड की समस्या को खत्म करेंगे एवं रैजिडैंट वेलफेयर एसोसिएशन को मजबूत बनाने का कार्य करेंगे। हालांकि उनके मेनिफेस्टो मे डंपिंग ग्राउंड का जिक्र ना होने की वजह से लोगों ने नाराजगी जताई। कांग्रेस प्रत्याशी चंद्रमोहन ने जनता को भरोसा दिलाया कि 01 जनवरी 2025 से पहले वह झुरीवाला डंपिंग ग्राउंड की समस्या को प्राथमिकता देते हुए खत्म कर देंगे, व जल्द से जल्द वैकल्पिक स्थान पर शिफ्ट कर देंगे, जो कि रिहायशी क्षेत्र से बाहर होगी। और यदि वह ऐसा नही कर पाते हैं तो अपना इस्तीफा दे देंगे।
पंचकूला विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी चंद्र मोहन
झुरीवाला मे कूड़ा डालना पूर्ण रूप से किया जाएगा बंद
झुरीवाला को फिर से जंगल में तब्दील किया जाएगा व जानवरों के संरक्षण के लिए पूर्ण प्रयास किए जाएगे। चंद्रमोहन जी के बेटे सिदार्थ बिश्नोई ने जनता का समर्थन करते हुए समस्या का हल ना होने पर अपने पिताजी के खिलाफ धरना देने की भी बात कही। आम आदमी प्रत्याशी प्रेम गर्ग ने बताया कि चंडीगढ़ मे भी डंपिंग ग्राउंड की समस्या को दूर करने के लिए वह निरंतर कार्य कर रहे हैं और वैसे ही झुरीवाला मे कूड़े की समस्या को खत्म करने के लिए उनके पास एक ठोस रणनीति है।
जिसके अनुसार वह जल्द से जल्द वैकल्पिक स्थान ढूंढ कर वहाँ पर प्लांट लगवाएंगे। तब तक पूरे शहर के कूड़े को अस्थायी तौर पर पटवी प्लांट पर इस प्रकार भेजा जाएगा कि प्रकृति व स्थानीय निवासियों को कोई समस्या ना हो। झुरीवाला मे कूड़ा डालना पूर्ण रूप से बंद किया जाएगा और एक ऐसी कार्यप्रणाली तैयार की जाएगी कि घरों से निकलने वाला कचरा कम से कम हो और सही तरीके से सेग्रीगेट हो।
मौके पर मौजूद स्थानीय लोग
जजपा व आसपा नेता ने भी दिया सुझाव
जजपा एवं आसपा उमीदवार सुशील गर्ग ने बताया कि वह बतौर पार्षद शुरू से ही झुरीवाला डंपिंग ग्राउंड का विरोध करते आ रहे हैं, परंतु स्थानीय विधायक की जिद्द की वजह से झुरीवाला मे डंपिंग ग्राउंड बना हुआ है। वह सबसे पहले डंपिंग ग्राउंड को शहर से कहीं दूर ले कर जाएंगे, व झुरीवाला को फिर से जंगल मे तब्दील करेंगे। जजपा नेता ओपी सिहाग ने बताया कि नगर निगम पंचकूला में जो उनका अनुभव रहा है, उसको साथ लेते हुए दोनों डंपिंग ग्राउंड की समस्या को खत्म किया जाएगा।
बैठक में शामिल स्थानीय लोग
ग्रामीणों चुनाव का बहिष्कार करने का फैसला लिया वापस
सभी उम्मीदवारों की बातें एवं डंपिंग ग्राउंड को खत्म करने की रणनीति सुनने के बाद सेक्टर-23, 24, 25, 26, 27, 28, 31, मदनपुर, मोगीनन्द , ट्रिब्यून मित्र विहार से मौजूद निवासियों द्वारा फैसला लिया गया है कि वह आगामी चुनावों मे चुनावी बहिष्कार के फैसले को वापस लेते हुए अपने मत का इस्तेमाल करेंगे। साथ ही गैर मौजूद उम्मीदवार ज्ञान चंद गुप्ता एवं क्षितिज चौधरी को वोट नहीं दे कर, अन्य उमीदवारों को वोट देंगे, जो उनकी समस्याओं को अच्छे ढंग से दूर करेगा। स्थानीय सभी रैजिडैंट वेलफेयर एसोसिएशन ने इस फैसले का स्वागत करते हुए अपनी सहमति जताई।
[ad_2]
Source link