[ad_1]
दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष विजेन्द्र गुप्ता ने दिल्ली सरकार पर बसों की कमी के लिए आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि 394 पुरानी डीटीसी बसें तीन महीने में हटेंगी और सरकार ने कोई वैकल्पिक व्यवस्था नहीं…
नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष विजेन्द्र गुप्ता ने दिल्ली सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि बसों की कमी के कारण यात्री परेशान हैं। उम्र पूरी कर चुकी बसों को हटाने से पहले दिल्ली सरकार की कोई वैकल्पिक व्यवस्था नहीं दिखाई दे रही है। ऐसे में आने वाले दिनों में परेशानी और बढ़ जाएगी। गुप्ता ने कहा कि अगले तीन महीने में डीटीसी की 394 बसें दिल्ली की सड़कों से हटने जा रही है। नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि दिल्ली सरकार को जनता को होने वाली परेशानी से कोई सरोकार नहीं है। वर्तमान में सड़कों पर दौड़ रही डीटीसी की बसें 2008 से 2011 की अवधि में खरीदी गई थीं। उन्होंने कहा कि राहत की बात यह है कि केंद्र की मदद से खरीदी गई एक हजार इलेक्ट्रिक बसों के आने से यात्रियों को थोड़ी राहत मिली है। उन्होंने कहा कि सरकार की इस कार्यशैली से पता चलता है कि लगभग 2000 करोड़ सालाना खर्च करने के बावजूद इस सरकार का ट्रांसपोर्ट सिस्टम पूरी तरह से ध्वस्त हो चुका है।
[ad_2]
Source link