[ad_1]
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन (New Delhi Railway Station) से तीन माह पहले हटाई गई बैरियर पार्किंग एक बार फिर से शुरू हो सकती है। रेलवे की ओर से पार्किंग को लेकर दिया गया ठेका तीन महीने में ही ठेकेदार ने छोड़ दिया है।
रेलवे यात्रियों के लिए एक जरूरी खबर है। नई दिल्ली रेलवे स्टेशन (New Delhi Railway Station) से तीन माह पहले हटाई गई बैरियर पार्किंग एक बार फिर से शुरू हो सकती है। रेलवे की ओर से पार्किंग को लेकर दिया गया ठेका तीन महीने में ही ठेकेदार ने छोड़ दिया है। इसके चलते अब पार्किंग के लिए नया टेंडर निकालने की तैयारी की जा रही है।
सूत्रों का कहना है कि त्योहारों के सीजन को ध्यान में रखते हुए बैरियर पार्किंग की व्यवस्था लागू की जा सकती है। जानकारी के अनुसार, जून में नई दिल्ली रेलवे स्टेशन की पार्किंग के लिए नया ठेका दिया गया था। इस व्यवस्था के तहत बैरियर पार्किंग को हटा दिया गया था, जिसमें मिनटों के आधार पर वाहन चालक को पार्किंग शुल्क देना पड़ता था।
सूत्रों का कहना है कि पार्किंग का ठेका करीब आठ करोड़ रुपये में लिया गया था। इसके लिए ठेकेदार को हर तीसरे माह दो करोड़ रुपये देने थे, लेकिन उसने राशि जमा नहीं कराई। इसके चलते उसका ठेका खत्म हो जाएगा।
इधर-उधर वाहन खड़े करने से हो रही दिक्कत
रेलवे अधिकारियों का मानना है कि बैरियर पार्किंग की व्यवस्था बेहतर थी। बैरियर पार्किंग हटाने के बाद से यहां आने वाले लोग किसी भी जगह गाड़ी खड़ी कर देते हैं, जिसके चलते जाम की समस्या बनी रहती है। त्योहारों के दौरान रेलवे स्टेशन पर यात्रियोंं की और भीड़ बढ़ेगी। ऐसे में बिना बैरियर पार्किंग के समस्या बढ़ सकती है। इसे ध्यान में रखते हुए एक बार फिर से बैरियर पार्किंग का नया ठेका देने पर विचार किया जा रहा है।
बता दें कि, होली, दिवाली और छठ महापर्व जैसे त्योहारी सीजन के दौरान रेलवे प्रशासन की ओर से रेलवे स्टेशनों पर उमड़ने वाली यात्रियों की बेकाबू भीड़ को नियंत्रित करने और उन्हें सुविधाएं पहुंचाने के लिए समय-समय पर तमाम तरह के इंतजाम जाते रहते हैं।
[ad_2]
Source link