ओमप्रकाश गुप्ता
-पिछले एक माह से गुरदह मे विधुत सप्लाई बाधित हो जाने का मामला।
गुरमा,सोनभद्र।सलखन विधुत उपकेंद्र के ग्राम पंचायत गुरदह समेत बुढी खाड़ टोले एंव अलऊर टोले मे पिछले एक माह से विद्युत आपूर्ति नही होने से खफा ग्रामीण ने सलखन विधुत सब स्टेशन पर प्रर्दशन कर विधुत विभाग के अधिकारीगण को ज्ञापन सौप कर अविलंब विधुत सप्लाई करने की मांग की ऐसा नही होने पर व्यापक रूप से धरना-प्रदर्शन की चेतावनी दी है। ग्रामीणो का कहना था की
ग्राम सभा गुरदह में लगभग 30 वर्ष पूर्व में जीआई वायर द्वारा निर्मित 11000 की लाइन खींची गई थी जो अब जर्जर स्थिति में पहुंच गई है आए दिन तार टूटने की वजह से विद्युत आपूर्ति बाधित जाती है कई बार उपरोक्त समस्याओ को लेकर अवगत कराने के वाबजूद समस्या का सामाधान नही हुआ गुरदह प्रधान प्रतिनिधि दिनेश यादव द्वारा बताया कि विगत एक माह पूर्व भारी बारिश के दौरान वन विभाग के क्षेत्र में तार टूट कर गिर गया जिसके वजह से पूरा गांव अंधेरे में डूब गया सूचना देने के 15 दिन के पश्चात लाइनमैन ने ग्रामीणों के सहयोग से तार को जोड़ दिया लेकिन फिर भी कभी फ्यूज मार देने की वजह से कभी डिस पंचर हो जाने तो कभी तार टूट कर गिर जाने से पुर्व में अनेक पशुओं की मौत हो चुकी है तथा एक ग्रामीण की मौत हो चूकी है। ग्रामीणों का यह भी कहना है कि गुरदह ग्राम सभा में सौभाग्य योजना के द्वारा 11000 की नई लाइन का निर्माण हुआ है जो अच्छी स्थिति में है पुराने जर्जर तारों को खोलकर यदि विभाग द्वारा केवल लगभग 100 मीटर तक नई लाइन में जोड़ दिया जाता है तो विद्युत व्यवस्था मे सुधार आ सकता है।किंतु विभाग द्वारा मनमाना किया जा रहा है।