[ad_1]
.
राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस कार्यक्रम का उद्घाटन शुक्रवार को सिविल सर्जन सभागार में शुक्रवार को सिविल सर्जन डॉ. अनिल कुमार, एसीएमओ डॉ. रंजीत कुमार, डीटीओ डॉ. रमण कुमार, डीआरसीएचओ डॉ कुलदीप कुमार, डीएमओ डॉ मनोज कुमार, डीपीएम महेश कुमार, डीडीएम पवन कुमार ने संयुक्त रूप से किया। वहीं पदाधिकारियों ने प्रोजेक्ट गर्ल्स हाई स्कूल के छात्राओं के बीच कृमि नाशक दवा खाकर बच्चों को खाने के लिए प्रेरित किया गया। उपस्थित सभी छात्राओं को एल्बेंडाजोल की दवा खिलाई गई। मौके पर सिविल सर्जन डॉ अनिल कुमार ने कहा कि जिला मुख्यालय सहित सभी प्रखंडों में राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस का आयोजन किया गया है। सभी प्रखंडों में प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी और सीडीपीओ को कार्यक्रम करने कहा गया है। कहा कि एल्बेंडाजोल दवा सभी उम्र के लोगों को साल में एक बार जरूर खानी चाहिए। इसके सेवन से हमारे पोषण तत्वों को ग्रहण करने वाल पेट में कीड़े मर जाते हैं। बताया कि प्रथम चरण में लक्षित एक से 19 साल के आयु वर्ग के बच्चों को सरकारी और गैर सरकारी स्कूलों के प्रशिक्षित शिक्षकों, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के माध्यम से खिलाई जा रही है। 20 सितंबर को जो बच्चे किसी कारणवश कृमि नाशक दवा खाने से वंचित रह गए हैं, उन्हें 27 सितंबर को मॉप अप दिवस के तहत घर-घर घूम कर एल्बेंडाजोल की दवा खिलाई जाएगी। वहीं डीटीओ डॉ रमण कुमार ने कहा कि बच्चों को कृमि नाशक गोली खिलाने से कई तरह के लाभ होते हैं जैसे खून की कमी में सुधार आना, पोषण स्तर में सुधार, रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने में मदद, स्कूल और आंगनवाड़ी केन्द्रों में उपस्थिति प्रगति और बच्चों की सीखने की क्षमता में सुधार आता है। मौके पर डॉ विकास चैधरी, विनीत अग्निहोत्री, केके चांद, मुकेश राणा, शंभु कुमार, दीपेश कुमार, अविनाश आनंद, ललन कुमार, मो. आरीफ हुसैन, विशाल राणा, अमित कुमार, राहुल कुमार, प्रोजेक्ट गर्ल्स हाई स्कूल की छात्राएं एवं स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे।
[ad_2]
Source link