[ad_1]
कोडरमा | समाहरणालय सभागार में उपायुक्त मेघा भारद्वाज की अध्यक्षता में ग्रामीण विकास शाखा, पंचायत राज विभाग, जेएसएलपीएस में संचालित योजनाओं की समीक्षा बैठक हुई। बैठक में विभिन्न विभागों में संचालित योजनाओं की प्रगति की समीक्षा किया गया। बैठक में अबुआ
.
भास्कर न्यूज|कोडरमा अगामी 21 व 22 सितंबर को आयोजित होनेवाली झारखण्ड सामान्य स्नातक योग्यताधारी संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा-2023 को लेकर शुक्रवार को समाहरणालय सभागार में उपायुक्त मेघा भारद्वाज की अध्यक्षता में परीक्षा की तैयारी और विधि व्यवस्था संधारण, कदाचार मुक्त परीक्षा संपन्न कराने को लेकर बैठक हुई। उपायुक्त ने परीक्षा की तैयारी पूर्ण कर लेने का निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि परीक्षा केंद्रों पर बिजली, पेयजल, शौचालय की व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे। अभ्यर्थियों को परीक्षा के दौरान किसी भी तरह की समस्या न हो, इस हेतु सारी व्यवस्था सुदृढ़ रखेंगे। उन्होंने कहा कि परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे और जैमर लगे रहने चाहिए। उन्होंने गश्ती दंडाधिकारी, स्टेटिक मजिस्ट्रेट, पुलिस पदाधिकारी एवं केंद्राधीक्षक को स्वच्छ एवं शांतिपूर्ण वातावरण में कदाचारमुक्त परीक्षा संपन्न कराने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। साथ ही परीक्षार्थियों को मोबाईल, कैलकुलेटर, स्मार्ट वाच, किसी प्रकार का इलेक्ट्रॉनिक उपकरण ले जाना प्रतिबंधित रहेगा। परीक्षार्थियों की प्रवेश द्वार पर जांच की जायेगी। परीक्षार्थियों की परीक्षा केन्द्रों पर बायोमैट्रिक जांच भी की जायेगी। उपायुक्त मेघा भारद्वाज ने परीक्षार्थियों से अपील किये कि किसी भी प्रकार के अफवाह पर ध्यान नहीं देंगे। साथ ही जिलेवासियों से भी अपील किये कि सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट करने से बचें। मौके पर उप विकास आयुक्त ऋतुराज, अनुमंडल पदाधिकारी रिया सिंह, अपर समाहर्ता पूनम कुजूर, जिला आपूर्ति अधिकारी अविनाश पुरेंदु, जिला शिक्षा पदाधिकारी, उप निर्वाचन पदाधिकारी समेत दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी मौजूद रहे।
कोडरमा | जन वितरण प्रणाली की दुकानों से गरीबों को उपलब्ध कराई जाने वाली निशुल्क अनाज को लेकर संचालक की ओर से मनमानी करने एवं अनाज नहीं उपलब्ध कराने को लेकर जिले के मरकच्चो प्रखंड अंतर्गत देवपुर के ग्रामीणों ने उपायुक्त को आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है। ग्रामीणों ने आवेदन में कहा है कि वहां के जन वितरण प्रणाली के दुकानदार पूर्णिमा देवी वर्तमान में उप मुखिया के पद पर आसीन है। उसके पति साकेत कुमार पांडे द्वारा केंद्र का संचालन किया जा रहा है। धांधली के तहत कई राशन कार्ड धारी का अंगूठा लगवा कर राशन नहीं दिया जाता है। ज्ञापन में ग्रामीणों की ओर से राशन डीलर पर कार्रवाई करने की मांग की गई है। ज्ञापन सौंपने वालों में मोहम्मद फारूक, चमेली देवी, दुलारी देवी, परमेश्वर पंडित, अली खान सहित काफी संख्या में ग्रामीणों के हस्ताक्षर हैं।
[ad_2]
Source link