[ad_1]
मध्य प्रदेश राज्य कर्मचारी संघ ने अरसे बाद सक्रियता बढ़ाई है। पिछले दिनों भारतीय मजदूर संघ के साथ संगठित क्षेत्र के मजदूरों-कर्मचारियों की पेंशन 5000 रुपए महीना करने की मांग को लेकर भोपाल में रैली निकालने के बाद संघ 24 सितंबर को सभी जिला मुख्यालय में
.
संघ के प्रदेश महामंत्री जितेंद्र सिंह ने कर्मचारियों को संबोधित एक पत्र में मांगों के समर्थन में अगली रणनीति जाहिर की है। इससे पहले वे संगठन से जुड़े कर्मचारियों से कह चुके हैं कि अपनी-अपनी मांगें व समस्याएं उन्हें बताएं। ताकि उनके लिए लड़ा जा सके। 17 अक्टूबर को भोपाल में प्रस्तावित धरने के लिए संभाग प्रभारी नियुक्त किया गया है। उन्होंने सभी निर्वाचित संभागीय अध्यक्षों से कहा है कि वे अपने प्रभारी और सह प्रभारी से चर्चा कर संभाग स्तर पर बैठक करें।
सिंह ने संघ के जिला अध्यक्ष और सचिवों से कहा है कि दायित्वों का निर्वहन करने वाले सदस्यों को जिले की बैठकों में बुलाएं और आंदोलन की रूपरेखा तय करें। हमारा लक्ष्य आंदोलन को सफल बनाना और संघ को हर मोर्चे पर मजबूती प्रदान करना है।
[ad_2]
Source link