[ad_1]
.
ये है, राजस्थान की बड़ी खबरें फटाफट…। अब आप एक ही जगह पर प्रदेश के 8 बड़े शहरों की खबरें पढ़ सकते हैं। जयपुर, जोधपुर, अजमेर, सीकर, अलवर, बीकानेर, उदयपुर और कोटा में कब क्या हुआ, इसकी सबसे पहले जानकारी यहां मिलेंगी। आठों जिलों की राजनीति से लेकर, हर दिन होने वाले बड़े इवेंट, कार्यक्रम और हादसों की खबरें दिनभर अपडेट होती रहेंगी।
आइए, शुरुआत करते हैं जयपुर से
1.जयपुर पुलिस कमिश्नर में सड़कों पर लगाई झाड़ू जयपुर पुलिस कमिश्नरेट पुलिस ने आज स्वच्छता अभियान के तहत रिजर्व पुलिस लाइन से सिंधी कैंप तक सफाई की। (पढ़ें पूरी खबर)
2.जयपुर में मेडिकल कॉलेज की छात्रा ने किया सुसाइड जयपुर में अपार्टमेंट की 7वीं मंजिल से छलांग लगाकर मेडिकल कॉलेज की छात्रा ने सुसाइड कर लिया। छात्रा के मामा का आरोप है कि हॉस्टल वार्डन के टॉर्चर से परेशान होकर भांजी ने सुसाइड किया है।(पढ़ें पूरी खबर)
3.राजस्थान की शाही ट्रेन, सोने-चांदी से तैयार हुआ शीशमहल शीशमहल, गोल्डन थीम, दीवारों में चांदी और पीतल का काम। ये फाइव स्टार होटल नहीं, राजस्थान की शाही ट्रेन ‘पैलेस ऑन व्हील्स’ है। (पढ़ें पूरी खबर)
4. राजस्थान में एक सप्ताह तक बारिश का अलर्ट नहीं राजस्थान में मानसून का आखिरी दौर शुरू हो गया। बारिश का दौर थमने के साथ ही मौसम साफ रहने लगा है। मौसम विशेषज्ञों ने अगले एक सप्ताह में राजस्थान में कहीं भी तेज बारिश होने का अनुमान नहीं जताया है। (पढ़ें पूरी खबर)
जोधपुर की खबरें…
1.पत्नी और सास पर चोरी का आरोप
जोधपुर में एक युवक ने अपनी पत्नी और सास के खिलाफ घर के जेवरात व नकदी चोरी करने का मामला दर्ज करवाया गया है। युवक की चार महीने पहले ही शादी हुई थी। (पढ़ें पूरी खबर)
2.वर्कशॉप में मैकेनिक ने लगाया फांसी का फंदा, मौत वर्कशॉप पर मैकनिक ने केमरे में फांसी का फंदा लगाकर सुसाइड करने का मामला सामने आया है। उस समय वर्कशॉप पर कोई नहीं था। घटना बाड़मेर जिले के गुड़ामालानी रामजी की गोल गांव बीती शाम की है। (पढ़ें पूरी खबर)
3. पूर्व मंत्री का दावा- हरियाणा में 62सीट जीतकर सरकार बनाएंगे पूर्व केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी ने दावा किया है कि हरियाणा में तीसरी बार बीजेपी की सरकार बन रही है। 62 सीट लाकर बहुमत के साथ सरकार बनाएंगे। (पढ़ें पूरी खबर)
अजमेर की खबरें…
1.MDS यूनिवर्सिटी सप्लीमेंट्री एग्जाम के लिए आवेदन शुरू महर्षि दयानंद सरस्वती विश्वविद्यालय की ओर से साल 2024 में आयोजित विभिन्न पूरक परीक्षाओं के लिए शनिवार से ऑनलाइन आवेदन शुरू हो गया है। (पढ़ें पूरी खबर)
2.अजमेर में लूट की वारदात करने वाला गिरोह सक्रिय अजमेर के क्रिश्चियन गंज थाना क्षेत्र में लूट की वारदात करने वाला गिरोह सक्रिय है। थाना क्षेत्र में पर्स और मोबाइल लूट की वारदात सामने आई है। (पढ़ें पूरी खबर)
3.दोस्त का बर्थ-डे मनाकर लौट रहे युवक की मौत अजमेर के नारेली के पास शुक्रवार को हुए सड़क हादसे में घायल एक और युवक ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। हादसे में मरने वालों की संख्या चार हो गई है। (पढ़ें पूरी खबर)
अलवर की खबरें…
1.देवर ने भाभी का सिर फोड़ा, आंख पर भी चोट अलवर शहर के अरावली विहार थाना क्षेत्र के भाखेड़ा गांव में बहन की मौत के दो दिन बाद भाई ने अपनी भाभी पर हमला कर सिर फोड़ दिया। आंख पर भी चोट लगी है। (पढ़ें पूरी खबर)
2.रिश्वत मामले में डॉक्टर को 4 साल की सजा 10 साल पुराने रिश्वत के केस में एक डॉक्टर को कोर्ट ने 4 साल की सजा और 10 हजार रुपए के आर्थिक दंड से दंडित किया है। (पढ़ें पूरी खबर)
उदयपुर की खबरें…
1.लेपर्ड को खोजने आर्मी टीम ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन उदयपुर के गोगुंदा क्षेत्र में लगातार इंसानों पर हमला कर रहे लेपर्ड को पकड़ने के लिए आर्मी की टीम ने सर्च ऑपरेशन शुरू किया है। जंगलों में लेपर्ड की तलाश की जा रही है लेकिल लेपर्ड इतना चालाक है कि जिस क्षेत्र में उसका मूवमेंट था वहां दिख नहीं रहा है। (पढ़ें पूरी खबर)
2.लौटते देव विमान के आगे रात तक भक्ति में डूबे भगवान का जयकारा लग रहा था। लौटते देव के विमान के आगे रहते हुए भगवान की भक्ति के प्रति उत्साह और प्रेम देखते ही बन रहा था। (पढ़ें पूरी खबर)
3. भादसोड़ा में ज्वेलरी की दुकान में हुई चोरी चित्तौड़गढ़ के भादसोड़ा में शुक्रवार देर रात को एक ज्वेलरी की दुकान में चोरी हुई। नकाबपोश बदमाश एक ब्रेजा कार में आए थे। दुकान से साढ़े तीन क्विंटल की तिजोरी अपने साथ उठा कर ले गए। तिजोरी में लगभग साढ़े चार किलो चांदी की ज्वेलरी रखी हुई थी। (पढ़ें पूरी खबर)
कोटा की खबरें…
1. टॉप-500 रैंकर्स की पसंद रही मुंबई, दिल्ली, मद्रास आईआईटी आईआईटी मद्रास की ओर से जेईई एडवांस की जारी गई रिपोर्ट के अनुसार इस साल आईआईटी में 17695 स्टूडेंट्स को प्रवेश दिया, जिनमें 14,200 लड़के जेंडर न्यूट्रल पूल कोटे से और 3495 लड़कियां फीमेल सुपर न्यूमेरेरी पूल से शामिल है। (पढ़ें पूरी खबर)
2. घर में घुसा साइलेंट मौत देने वाला ‘करैत’ सांप कोटा शहर के आवली रोझड़ी इलाके के एक मकान में जहरीला सांप घुस गया। कॉमन करैत प्रजाति का 4 फीट लंबा सांप वाशिंग मशीन में जाकर छिप गया। (पढ़ें पूरी खबर)
2.रिहायशी इलाके आया में 10 फीट लंबा मगरमच्छ,VIDEO कोटा में रिहायशी इलाकों में लगातार मगरमच्छ निकल रहे है। शुक्रवार देर रात शिवपुरा क्षेत्र में रिहायशी इलाके में 10 फीट लंबा मगरमच्छ आया गया। मगरमच्छ को देखकर लोग दहशत में आ गए। (पढ़ें पूरी खबर)
सीकर की खबरें…
1.महिलाओं से धक्का-मुक्की कर तोड़ी चेन मेले में गई महिलाओं के गले से सोने की चेन स्नेचिंग का मामला सामने आया है। चेन स्नेचर भीड़ का फायदा उठाकर लाइन में लगी हुई महिलाओं से धक्का-मुक्की करते हुए गले में पहनी चेन तोड़कर भाग गए। (पढ़ें पूरी खबर)
2.सीकर में महिला से रेप की कोशिश सीकर के ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाली महिला के साथ रेप की कोशिश का मामला सामने आया है। गांव के ही युवक ने रेप करने की कोशिश की। (पढ़ें पूरी खबर)
बीकानेर की खबरें…
1.नोखा के 97वें स्थापना दिवस पर हुआ कवि सम्मेलन नोखा के 97वें स्थापना दिवस के अवसर पर शुक्रवार रात्रि को नोखा नगरपालिका द्वारा एक कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। (पढ़ें पूरी खबर)
[ad_2]
Source link