[ad_1]
.
रामगढ़ चैंबर ऑफ कामर्स एंड इंडस्टीज के तत्वावधान में गुरुवार की देर शाम होटल लामेरीटल के सभागार में रामगढ़ के नये थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर कृष्ण कुमार के साथ शहर की समस्याओं व चरमारायी विधि व्यवस्था को लेकर परिचर्चा का आयेाजन किया गया।
इस दौरान चेंबर अध्यक्ष विनय कुमार अग्रवाल ने थाना प्रभारी कृष्ण कुमार को फूलों का गुच्छा देकर स्वागत किया। वहीं शहर व व्यवसायियों की समस्याओं से अवगत करया।
उन्होंने कहा कि बीते कुछ माह से रामगढ़ थाना क्षेत्र की विधि व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा जाने के कारण आए दिन यहां चोरी छिनतई सहित अपराधिक घटनाओं में बेहताशा वृद्धि हुई है। जो चिंता का विषय है। जिसे लेकर चैंबर के विधि व्यवस्था सभापति आनंद अग्रवाल (अधिवक्ता) द्वारा ज्ञापन भी सौंपा गया। जिसमें रामगढ़ शहरी क्षेत्र में बैंक के किनारे अतिक्रमण कर गुमटी व ठेला वगैरह लगाये जाने के अलावे शहर में हेलमेट एवं कार के सीट बेल्ट जांच के नाम पर यातायात पुलिस द्वारा लोगों को परेशान किया जा रहा है। इस संबंध में चैंबर के पदाधिकारियों ने थाना प्रभारी से अनुरोध किया कि वाहन व हेलमेट जांच अभियान यातायात पुलिस शहर के बाहर कैथा या पटेल चौके के आसपास करे।
वहीं बाजार समिति में स्थापित टीओपी को सुचारू रूप से संचालन की मांग की गई। साथ ही पुलिस गश्ती को बढ़ाने का भी अनुरोध किया गया। रामगढ़ शहर के गोला रोड और मेनरोड में आये दिन लगने वाले जाम से लोगों को हो रही परेशानी से भी अवगत कराया गया । व्यवसायियों की भूमि पर असामाजिक तत्वों द्वारा कब्जा करने का प्रयास सहित अन्य समस्याओं से भी अवगत कराया गया। समस्याओं को सुनने के बाद नये थाना प्रभारी ने अपने संबोधन में कहा कि मुझे रामगढ़ में प्रभार लिए मात्र तीन दिन हुए हैं। मैं यहां की समस्याओं से अवगत हो रहा हूं।
उन्होंने विश्वास दिलाया कि मेरे कार्यकाल में रामगढ़ थाना पुलिस चौबीस घंटे लोगों की सेवा मे रहेगी। लोगों को कोई भी समस्या होने पर वे तत्काल हमसे आकर मिलें। जमीन संबंधित विवादों का निपटारा पुलिस प्रशासन अपने स्तर से प्रशासनिक पदाधिकारी के सहयोग से करेगी । साथ ही विधि व्यवस्था भंग ना हो, इसका पूरा ध्यान रखेगी। उन्होंने रामगढ़ के व्यापारियों से अनुरोध किया कि वह अपने प्रतिष्ठान में अलार्म एवं गार्ड की व्यवस्था रखें । ताकि अपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगाया जा सके । परिचर्चा के दौरान रामगढ़ चेंबर के पदाधिकारियों ने थाना प्रभारी को प्रतीक चिन्ह दिया।
परिचर्चा सह स्वागत समारोह में मंच संचालन अमरेश गणक और धन्यवाद ज्ञापन चैंबर के उपाध्यक्ष मनजीत सहनी ने किया। मौके पर मानद सचिव मानू चतुर्वेदी, कोषाध्यक्ष इंद्रपाल सिंह सैनी, पूर्व अध्यक्ष प्रदीप कुमार सिंह, मनजी सिंह ,अनूप कुमार ,वकील सिंह ,गोविंद लाल अग्रवाल ,श्याम सुंदर परशुरामपुरिया , कार्यकारिणी सदस्य दिनेश पोद्दार अमित साहू, दिलीप दत्ता, दिलीप अग्रवाल , पप्पू सिंह जस्सल, रवींद्र सिंह छाबड़ा , परशुराम शाह, बालकृष्ण जालान, रमेश बौंदिया, रामधन शर्मा, किशोर जाजू सहित कई व्यवसायी शामिल थे।
[ad_2]
Source link