[ad_1]
- Hindi News
- National
- Dainik Bhaskar Morning News Brief; Tirupati Laddu Animal Fat | Israel Lebanon Airstrike
4 मिनट पहलेलेखक: शुभांक शुक्ला, न्यूज ब्रीफ एडिटर
- कॉपी लिंक
नमस्कार,
कल की बड़ी खबर तिरुपति लड्डू विवाद से जुड़ी रही। केंद्र सरकार प्रसाद में चर्बी मिलने की जांच करेगी। उधर, सरकार अब फैक्ट चेक यूनिट नहीं बना सकेगी। बॉम्बे हाईकोर्ट ने इसे असंवैधानिक बताते हुए रोक लगा दी है।
लेकिन कल की बड़ी खबरों से पहले आज के प्रमुख इवेंट्स, जिन पर रहेगी नजर…
- आम आदमी पार्टी (AAP) की नेता आतिशी दिल्ली के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगी। वे सुषमा स्वराज और शीला दीक्षित के बाद राजधानी की तीसरी महिला मुख्यमंत्री होंगी।
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय दौरे पर अमेरिका जाएंगे। इस दौरान वे क्वाड लीडर्स समिट में शामिल होंगे।
अब कल की बड़ी खबरें…
1. केंद्र ने तिरुपति लड्डू मुद्दे पर आंध्र सरकार से रिपोर्ट मांगी, TDP का दावा- प्रसाद में पशु चर्बी मिली
तिरुपति मंदिर के लड्डू में जानवरों की चर्बी और मछली का तेल मिलने के मामले में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने आंध्र प्रदेश सरकार से रिपोर्ट मांगी है। स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने कहा, मैंने आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू से बात की है। मंदिर के प्रसाद (लड्डू) की जांच कराई जाएगी।’
कैसे शुरू हुआ विवाद: यह विवाद तब शुरू हुआ जब राज्य के CM नायडू ने जगन मोहन सरकार पर मंदिर के लड्डू में पशु की चर्बी मिलाने का आरोप लगाया। नायडू ने कहा, ‘पिछले 5 साल में YSR कांग्रेस पार्टी के नेताओं ने तिरुमाला की पवित्रता को धूमिल किया। यहां के लड्डू में घी की जगह जानवरों की चर्बी का इस्तेमाल किया। हम शुद्ध घी का इस्तेमाल कर रहे हैं।’ नायडू की पार्टी TDP ने एक लैब रिपोर्ट दिखाकर अपने आरोपों की पुष्टि का दावा किया। YSR कांग्रेस ने हाईकोर्ट से नायडू के आरोपों की जांच के लिए एक कमेटी बनाने की मांग की। कोर्ट इस पर 25 सितंबर को सुनवाई करेगा।
रोजाना 3 लाख से ज्यादा लड्डू बनते हैं: श्री वेंकटेश्वर मंदिर आंध्र प्रदेश के तिरुपति जिले में तिरुमाला पहाड़ी पर बना है। यह तिरुपति बालाजी मंदिर के नाम से भी जाना जाता है। मंदिर भगवान वेंकटेश्वर को समर्पित है। इन्हें भगवान विष्णु का अवतार माना जाता है। मंदिर के 300 साल पुराने किचन में रोजाना 3.50 लाख लड्डू बनते हैं। तिरुमाला ट्रस्ट हर साल प्रसादम से सालाना 500 करोड़ रुपए कमाता है।
2. सरकार फैक्ट चेक यूनिट नहीं बना सकेगी, हाईकोर्ट ने रोक लगाई, कहा- इससे मौलिक अधिकारों का उल्लंघन होगा
केंद्र सरकार फैक्ट चेक यूनिट नहीं बना सकेगी। बॉम्बे हाईकोर्ट ने IT एक्ट में किए गए संशोधन को असंवैधानिक बताते हुए इसे रद्द करने का आदेश दिया। हाईकोर्ट ने कहा कि IT एक्ट में संशोधन जनता के मौलिक अधिकारों का उल्लंघन है। दरअसल, केंद्र ने 2023 में IT नियमों में संशोधन किया था। सरकार इसके जरिए सोशल मीडिया और ऑनलाइन प्लेटफार्म पर झूठी खबरों की पहचान करने के लिए फैक्ट चेक यूनिट (FCU) बना सकती थी। इसके खिलाफ कॉमेडियन कुणाल कामरा और एडिटर्स गिल्ड ने याचिका दायर की थी।
सुप्रीम कोर्ट भी पहुंचा था मामला: केंद्र सरकार ने 20 मार्च 2024 को फैक्ट चेक यूनिट बनाने का नोटिफिकेशन जारी किया था। 21 मार्च को इस नोटिफिकेशन पर सुप्रीम कोर्ट ने रोक लगा दी थी। ये रोक तब तक के लिए लगाई थी, जब तक हाईकोर्ट मामले की सुनवाई ना कर ले। कोर्ट ने कहा था कि ये अभिव्यक्ति की आजादी का मामला है।
3. चुनाव के बीच अचानक हरियाणा पहुंचे राहुल गांधी, अमेरिका में घायल हुए युवक के परिजन से मिले
राहुल ने अमेरिका में रहने वाले अमित के घरवालों से बात की।
हरियाणा में चुनावी प्रचार के बीच कांग्रेस नेता राहुल गांधी अचानक करनाल पहुंचे। उन्होंने उस युवक के परिवार से मुलाकात की, जिससे वे अमेरिका दौरे के दौरान मिले थे। अमित अमेरिका में ट्रक ड्राइवर हैं, जिनका हाल ही में एक्सीडेंट हुआ था। राहुल से मुलाकात में उन्होंने बताया था कि गांव के युवा विदेश जा रहे हैं, क्योंकि वहां रोजगार नहीं है। तब राहुल ने वादा किया था कि भारत में वे उनके घरवालों से जरूर मिलेंगे।
राहुल ने घी-चूरमा लेकर गए: राहुल घोघड़ीपुर गांव में अमित की मां बीरमती से मिले। बीरमती ने कहा, ‘ शुक्रवार सुबह 5 बजे पहले राहुल के बॉडीगार्ड आए। उन्होंने हमें सोते से उठाया। इसके बाद करीब 6 बजे राहुल गांधी पहुंचे। वे करीब डेढ़ घंटा यहां रुके। बड़ी बात यह है कि देश के राजा गरीब की कुटिया में आए। वे हमारे घर से देसी घी और चूरमा लेकर गए।’
2023 में ट्रक से अंबाला पहुंचे थे राहुल: पिछले साल 23 मई को भी राहुल गांधी अचानक हरियाणा पहुंच गए थे। इस दौरान उन्होंने अंबाला से चंडीगढ़ का 50 किमी का सफर ट्रक से तय किया था। दरअसल, वे दिल्ली से शिमला के लिए कार से निकले थे। लेकिन इस दौरान ट्रक ड्राइवरों की स्थिति जानने के लिए उन्होंने ट्रक में सफर तय करने का मन बनाया।
4. केजरीवाल बोले- हरियाणा में AAP किंगमेकर बनेगी, दिल्ली वाले दोबारा जिताएंगे तो ही CM कुर्सी पर बैठूंगा
AAP संयोजक अरविंद केजरीवाल जनसभा को संबोधित करते हुए।
दिल्ली के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद अरविंद केजरीवाल पहली बार हरियाणा पहुंचे। यमुनानगर में करीब डेढ़ किमी रोड शो किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि हरियाणा में इस बार चुनाव में जो भी सरकार बनेगी, वह बिना AAP के नहीं बनेगी। केजरीवाल ने कहा कि मुझे जेल में डालकर AAP के विधायक खरीदने की कोशिश की गई। मगर वे विधायक तो दूर, मेरा कोई कार्यकर्ता तक नहीं खरीद पाए। उन्होंने आगे कहा कि मैं दिल्ली का सीएम तभी बनूंगा, जब दिल्ली वाले दोबारा जिताएंगे।
पिछले चुनाव में AAP का खाता नहीं खुला था: आम आदमी पार्टी (AAP) पहली बार हरियाणा की सभी 90 सीटों पर चुनाव लड़ रही है। 2019 में AAP ने 47 सीटों पर चुनाव लड़ा था, लेकिन एक भी सीट नहीं जीत पाई थी।
5. ओडिशा में थाने में आर्मी ऑफिसर से मारपीट, मंगेतर का यौन उत्पीड़न; पीड़ित बोली- मेरे हाथ-पैर बांधे, कपड़े उतारे
पुलिस ने आर्मी ऑफिसर की मंगेतर के साथ 15 सितंबर को बदसलूकी और मारपीट की।
ओडिशा के भुवनेश्वर स्थित भरतपुर पुलिस स्टेशन में एक आर्मी ऑफिसर से मारपीट और उनकी मंगेतर से यौन उत्पीड़न का मामला सामने आया है। दरअसल, 15 सितंबर को कुछ गुंड़ों ने कपल का पीछा किया। वे शिकायत करने के लिए नजदीकी पुलिस स्टेशन गए। यहां पुलिसकर्मियों ने उनसे पहले बदसलूकी की, फिर आर्मी ऑफिसर को लॉकअप में बंद कर दिया। पीड़ित महिला ने इसका विरोध किया तो उसके साथ भी मारपीट की और हाथ-पैर बांध दिए।
पीड़ित महिला ने कहा कि मुझे पीटने के बाद एक कमरे में बंद कर दिया गया। कुछ देर बाद एक पुरुष पुलिसकर्मी ने दरवाजा खोला। उसने एक के बाद एक मेरे सीने पर कई बार लातें मारीं। उसने मेरी पैंट उतार दी। फिर अपनी पैंट उतारकर मुझे प्राइवेट पार्ट दिखाने लगा और अश्लील बातें कीं।
CID मामले की जांच करेगी: सेना ने ओडिशा सरकार से घटना की शिकायत की। सरकार ने मामले की जांच CID को सौंप दी है। भरतपुर के इस्पेक्टर इंचार्ज समेत 5 पुलिस अधिकारियों को सस्पेंड कर दिया गया है। उनके खिलाफ FIR भी दर्ज की गई है।
6. मोदी बोले- कांग्रेस को गणपति से भी चिढ़, मैंने गणेश पूजा की तो कांग्रेस बेचैन हो गई
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि कांग्रेस के अंदर देशभक्ति की आत्मा दम तोड़ चुकी है। वे विदेश से बैठकर एजेंडे चलाते हैं। इन्हें अब गणपति बप्पा से भी चिढ़ होने लगी है। मैंने गणेश पूजा की तो कांग्रेस बेचैन हो गई। मोदी ने यह बातें महाराष्ट्र के वर्धा में एक रैली को संबोधित की। वे यहां PM विश्वकर्मा योजना के एक साल पूरे होने पर कार्यक्रम में हिस्सा लेने आए थे।
PM बोले- कांग्रेस ने SC/ST को दबाकर रखा: पुरानी सरकारों में कामगारों के हुनर को सम्मान नहीं मिलता था। कांग्रेस और उनके दोस्तों ने SC/ST को दबाकर रखा। उन्हें आगे नहीं बढ़ने दिया। हमारी सरकार ने स्किल मंत्रालय बनाया। पीएम विश्वकर्मा योजना की शुरुआत की। एक साल में इस योजना के तहत 8 लाख लोगों को स्किल ट्रेनिंग दी गई है।
7. इजराइल की 24 घंटे में लेबनान में दूसरी एयरस्ट्राइक, हिजबुल्लाह का सीनियर कमांडर इब्राहिम आकिल मारा गया
इजराइली सेना ने लेबनान की राजधानी बेरूत में हिजबुल्लाह की बिल्डिंग पर एयरस्ट्राइक की।
इजराइल ने 24 घंटे में लेबनान पर दो बार एयरस्ट्राइक की। पहली एयरस्ट्राइक में हिजबुल्लाह के 100 से ज्यादा रॉकेट लॉन्चर्स को बर्बाद कर दिया। इजराइली सेना ने कहा कि हिजबुल्लाह इन हथियारों से इजराइल पर हमले की तैयारी में था। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, गाजा युद्ध शुरू होने के बाद से इजराइल का लेबनान पर यह सबसे बड़ा हमला था। इसके पलटवार में हिजबुल्लाह ने उत्तरी इजराइल पर 150 रॉकेट दागे, जिन्हें आयरन डोम के जरिए रोक दिया गया। फिर इजराइल ने दूसरी एयरस्ट्राइक बेरूत की एक बिल्डिंग पर की। इसमें हिजबुल्लाह की टॉप मिलिट्री यूनिट जिहाद काउंसिल के सदस्य इब्राहिम आकिल समेत 12 की मौत हो गई।
आज का कार्टून By मंसूर नकवी…
कुछ अहम खबरें हेडलाइन में…
- नेशनल: कोलकाता रेप-मर्डर, जूनियर डॉक्टर्स का 41 दिन बाद धरना खत्म: हॉस्पिटल में सिर्फ इमरजेंसी केस देखेंगे, कहा- सरकार वादे से पलटी तो फिर हड़ताल (पढ़ें पूरी खबर)
- नेशनल: प्रियंका बोलीं- PM को बुजुर्गों का सम्मान करना चाहिए: नड्डा की बजाय खुद लेटर लिखते, शिष्टाचार से बढ़कर कुछ नहीं होता (पढ़ें पूरी खबर)
- नेशनल: हाईकोर्ट जज के विवादित कमेंट्स, सुप्रीम कोर्ट ने जवाब मांगा: बेंगलुरु के मुस्लिम इलाके को पाकिस्तान कहा था; HC ने लाइव स्ट्रीमिंग रिकॉर्डिंग पर रोक लगाई (पढ़ें पूरी खबर)
- नेशनल: सुप्रीम कोर्ट का यूट्यूब चैनल हैक: US बेस्ड क्रिप्टोकरेंसी को बढ़ावा देने वाले वीडियो लाइव हुए, यूट्यूब ने चैनल बंद किया (पढ़ें पूरी खबर)
- नेशनल: PM मोदी के बयान पर महबूबा का पलटवार: पीडीपी चीफ बोलीं- अब्दुल्ला खानदान पाकिस्तानी एजेंडा लाता तो जम्मू-कश्मीर पाकिस्तान में होता (पढ़ें पूरी खबर)
- इंटरनेशनल: दावा-इजराइल ने 15 साल तक पेजर ब्लास्ट की प्लानिंग की: फेक कंपनी बनाई, पेजर में 50 ग्राम विस्फोटक रखा, रिमोट से धमाका किया (पढ़ें पूरी खबर)
- इंटरनेशनल: भारत बोला- यूक्रेन को हथियार भेजने की रिपोर्ट गलत: विदेश मंत्रालय ने कहा- भारत का रिकॉर्ड बेदाग, नहीं हुआ नियमों का उल्लंघन (पढ़ें पूरी खबर)
- बिजनेस: अमेरिका में ब्याज-दरें घटीं, RBI भी कम कर सकता है: आधा फीसदी घटकर 6% हो सकती है, लोन सस्ता मिलेगा; शेयर बाजार में भी तेजी (पढ़ें पूरी खबर)
- स्पोर्ट्स: चेन्नई टेस्ट- भारत की बढ़त 308 रन की हुई: बांग्लादेश पहली पारी में 149 रन पर ऑलआउट; भारत दूसरी पारी में 81/3 (पढ़ें पूरी खबर)
अब खबर हटके…
₹793 करोड़ में नीलाम हो सकती है पेंटिंग, टूट जाएंगे सारे रिकॉर्ड
न्यूयॉर्क में पेंटिंग की नीलामी 19 नवंबर को होगी।
फेमस चित्रकार रेने मैगराइट की एक पेंटिंग न्यूयॉर्क में लगभग 793 करोड़ रुपए से ज्यादा में नीलाम हो सकती है। अगर ऐसा होता है तो कलाकार की पेंटिंग नीलामी के सारे रिकॉर्ड तोड़ देगी। पेटिंग में प्रकृति का सुंदर नजारा दिखाया गया है। इससे पहले 2022 में मैगराइट की ही एक पेंटिंग 571 करोड़ रुपए में बिकी थी।
भास्कर की एक्सक्लूसिव स्टोरीज, जो सबसे ज्यादा पढ़ी गईं…
- ग्राउंड रिपोर्ट- सेक्स वर्कर्स दुर्गा प्रतिमा के लिए मिट्टी नहीं देंगी: बोलीं- इंसाफ नहीं, तो मिट्टी भी नहीं; कोलकाता रेप-मर्डर पर ममता से नाराज
- मैं हरियाणा का CM- बनारसी दास को कठपुतली मुख्यमंत्री कहा गया: भाषण के दौरान गोली लगी, ट्रेन में छिपकर पत्नी के साथ लाहौर से भारत पहुंचे
- भास्कर एक्सप्लेनर- CM आवास छोड़कर अब कहां रहेंगे केजरीवाल: क्या सिक्योरिटी भी छिनेगी, इस्तीफे के बाद सैलरी और भत्तों पर क्या असर
- स्पॉटलाइट- मालदीव पर मंडरा रही बड़ी मुसीबत: भारत का विरोध करने वाले मुइज्जू अचानक नरम पड़े, क्या है मालदीव का डिप्लोमैटिक खेल
- 76 साल के हुए महेश भट्ट ने शुरू किया पॉडकास्ट: कहा- गोद में पड़ी बेटी ने मुंह फेरा, तो शराब छोड़ी, एडिक्शन पर चर्चा जरूरी
- सेहतनामा- हैजा से मौत के मामलों में 71% इजाफा: WHO चिंतित, इस बीमारी को हल्के में न लें, कॉलरा के लक्षण जानें, बरतें 8 सावधानियां
- जरूरत की खबर- सलमान खान के कॉन्सर्ट के नाम पर: सेलिब्रिटी शो के नकली टिकट से सावधान, फ्रॉड को ऐसे पहचानें, बरतें 7 सावधानियां
इन करेंट अफेयर्स के बारे में विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…
आपका दिन शुभ हो, पढ़ते रहिए दैनिक भास्कर ऐप…
मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ को और बेहतर बनाने के लिए हमें आपका फीडबैक चाहिए। इसके लिए यहां क्लिक करें…
[ad_2]
Source link