[ad_1]
डोरंडा ओवरब्रिज पर चलती कार में लोहे का प्लैंक गिर गया। कार चालक की जान बाल-बाल बची। पीड़त ने डोरंडा थाने में लिखित शिकायत की है।
रांची में कांटाटोली चौक से लेकर डोरंडा-मेकॉन तक ओवरब्रिज का निर्माण चल रहा है। इसे जल्द से जल्द पूरा करने को लेकर सरकार की ओर से निर्देश मिल रहे हैं। दिन में भी भरी ट्रैफिक के बीच काम किया जा रहा है। ऐसे में आए दिन आमजन की जान का खतरा बना रहता है। हा
.
भरी ट्रैफिक के बीच ऐसा ही हादसा आज दिन में डोरंडा ओवरब्रिज में हुआ। यहां चलती कार में लोहे का प्लैंक गिर गया। इस वजह से कार सामने से क्षतिग्रस्त हो गया। कार का शीशा चकनाचूर हो गया। गनीमत यह रही कि जान की हानि नहीं हुई। इसके बाद पीड़ित ने डोरंडा थाने में लिखित शिकायत की है।
हादसे की कुछ तस्वीरें …..
क्या है पूरा वाकया सुजाता चौक स्थित न्यू इंडिया इंश्योरेंस कंपनी में कार्यरत आशीष कुमार अपने मित्र के साथ कार से करीब 10.30 बजे ऑफिस जा रहे थे। वे सेल सिटी में रहते हैं। थाने में दिए गए आवेदन के अनुसार वह जैसे ही राजेंद्र चौक की ओर से जैसे ही वह कार लेकर डोरंडा ओवरब्रिज पर चढ़े अचानक से लोहे का बड़ा प्लैंक उनकी कार के ठीक सामने बोनट पर गिरा।
यहां एलएंडटी कंपनी की ओर से काम किया जा रहा है। इसके बाद उन्होंने वहां काम कर रहे ठेकेदार और इंजीनियर से बात की तो उन्हें कहा गया कि कंस्ट्रक्शन वर्क में ऐसा होता रहता है।
पीड़ित आशीष कुमार ने डोरंडा थाने में आवेदन देकर कंस्ट्रक्शन वर्क करा रही एलएंडटी कंपनी, उसके इंजीनियर और कारीगर के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का प्रयास और आर्थिक क्षति पहुंचाने की शिकायत की है। साथ ही कार्रवाई की मांग भी की है।
[ad_2]
Source link