[ad_1]
हरियाणा के कैथल जिले में कबूतरबाजी मामलो में वांछित आरोपियों पर एसपी राजेश कालिया के निर्देशानुसार शिकंजा कसा जा रहा है। ऐसे ही ऑस्ट्रेलिया में टूरिस्ट वीजा लगाने के नाम लाखों रुपए धोखाधड़ी मामले की जांच थाना शहर पुलिस के एएसआई सुरेंद्र सिंह की टीम द
.
टिकट के लिए दिए 3 लाख 60 हजार
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि चंदाना गेट कैथल निवासी राजकुमार की शिकायत अनुसार वह ऑस्ट्रेलिया में टूरिस्ट वीजा पर जाना चाहता था। उसकी आरोपी पानीपत निवासी रोहित से ऑस्ट्रेलिया का टूरिस्ट वीजा लगाने के लिए 12 लाख रुपए में बात हुई थी। छह लाख रुपए वीजा आने के बाद और छह लाख रुपए वीजा बदलने के बाद देने की बात हुई थी। वीजा आने के बाद टिकट के लिए तीन लाख 60 हजार रुपए दिए।
8 लाख दे जाओ और पासपोर्ट ले जाओ
आरोपी ने पासपोर्ट किसी अन्य के पास रखा हुआ है और उनका फोन भी आया कि पासपोर्ट उनके पास है और आठ लाख रुपए दे जाओ और पासपोर्ट ले जाओ। जिनके पास पासपोर्ट है वह आदित्य व अमन हैं। यह दोनों ही अंबाला में अपना वीजा सेंटर चलाते है। उसके साथ धोखा किया गया है, वे उसका फोन तक नहीं उठाते है। जिस बारे थाना शहर में मामला दर्ज किया गया था।
पानीपत जेल में बंद थी महिला
महिला आरोपी किसी अन्य मामले में पानीपत जेल में बंद थी, जिसकी उक्त मामले में गिरफ्तारी के लिए माननीय न्यायालय की मार्फत प्रोडक्शन वारंट जारी करवाए गए थे। आरोपी रेखा भी उक्त ठगी की वारदात में शामिल थी। पूछताछ उपरांत आरोपी को कोर्ट के आदेशानुसार न्यायिक हिरासत में भेज दिया।
[ad_2]
Source link