[ad_1]
दामाद की पिटाई
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
एटा के थाना अलीगंज के गांव डेरा बंजारन में बृहस्पतिवार को उपचार के दौरान एक महिला की मौत हो गई। मायके वालों ने महिला के पति सहित अन्य ससुराल वालों पर हत्या का आरोप लगाया। शुक्रवार को पोस्टमार्टम हाउस पर दोनों पक्ष में जमकर लात-घूंसे चले। मायके वालों ने दामाद को पीट दिया।
गांव डेरा बंजारन निवासी रिहान ने बताया कि बृहस्पतिवार को पत्नी नवीना बाजार गई थी। वहां उसने कोई विषाक्त पदार्थ खा लिया। घर आई तो उसकी हालत बिगड़ गई। हम लोग उसे लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अलीगंज गए। प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सक ने मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया। वहां से निकलने से पहले ही नवीना की मौत हो गई। पुलिस ने शव का पंचनामा भरवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जबकि घटना के बाद ससुरालीजन फरार हो गए।
महिला के मायके वाले शुक्रवार सुबह पोस्टमार्टम गृह पर पहुंचे। उसी समय रिहान व उसके घर के लोग भी पहुंच गए। यह देखकर नवीना की बहन और अन्य मायके वाले भड़क गए। रिहान व अन्य ससुरालीजन पर हत्या का आरोप लगाते हुए गालीगलौज करने लगे। पहले तो आपस में कहासुनी होती रही उसके बाद हाथापाई हो गई। महिलाओं ने रिहान को चप्पल से तो अन्य लोगों ने लात-घूंसों से पीटना शुरू कर दिया।
मौजूद लोगों ने किसी तरह मामला शांत किया। पूरे मामले का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। कोतवाली प्रभारी अमित कुमार ने बताया कि मामले में अभी कोई तहरीर नहीं मिली है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद अगर तहरीर आती है तो रिपोर्ट दर्ज कर जांच कराई जाएगी।
[ad_2]
Source link