[ad_1]
नोएडा में 8 माह पहले एयर इंडिया के क्रू मेंबर सूरज मान की हत्या कराने वाली लेडी डॉन काजल खत्री ने गैंगस्टर पति कपिल मान के जेल जाने के बाद गैंग की कमान संभाल ली थी। उसी ने कपिल के कहने पर सूरज मान की हत्या कराई।
नोएडा सेक्टर-104 में आठ महीने पहले एयर इंडिया के क्रू मेंबर सूरज मान की हत्या कराने वाली लेडी डॉन काजल खत्री अब पुलिस के हत्थे चढ़ गई है। लेडी डॉन बनने से पहले काजल एक होनहार छात्रा रह चुकी है। उसने दिल्ली के हंसराज कॉलेज से ग्रेजुएशन किया है, बल्कि हिसार के एक कॉलेज से नर्सिंग की पढ़ाई भी की थी। इसके बाद उसकी उसकी मुलाकात गैंगस्टर कपिल मान से हुई और दोनों की दोस्ती प्यार में बदल गई और बाद में उन्होंने शादी कर ली। गैंगस्टर पति कपिल मान के जेल जाने के बाद काजल ने ही उसके गैंग की कमान संभाल ली थी। उसी ने कपिल के कहने पर सूरज मान की हत्या कराई थी। पुलिस पूछताछ में काजल ने पुलिस को कई अहम जानकारी दी है।
बाइक सवार तीन बदमाशों ने सेक्टर-104 में इसी वर्ष 19 जनवरी को कार में बैठे गैंगस्टर प्रवेश मान के छोटे भाई और एयर इंडिया के क्रू मेंबर सूरज मान की गोलियां बरसाकर हत्या कर दी थी। इस मामले में दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच की टीम ने गैंगस्टर कपिल मान की पत्नी काजल खत्री को बुधवार सुबह गिरफ्तार किया था।
ट्रांजिट रिमांड पर काजल खत्री ने नोएडा पुलिस को बताया कि वह कपिल मान की पत्नी है। वर्ष 2016 में उसकी मुलाकात दिल्ली के एक जिम में कपिल मान से हुई थी। वर्ष 2019 में उसने उससे शादी की। शादी के बाद उसने भी कपिल का साथ देना शुरू कर दिया। शादी के कुछ समय बाद ही कपिल जेल में चला गया। उसके जेल जाने के बाद काजल ने गैंग की कमान संभाल ली थी
काजल के इशारे पर फाइनेंस से लेकर गुर्गे हायर करना, हत्या उपलब्ध कराना, मारपीट कराना, वसूली और धमकी का सारा काम होने लगा। हालांकि, हर काम करने से पहले जेल में जाकर और सिग्नल ऐप के जरिये काजल कपिल से सहमति लेती थी।
एडीसीपी मनीष कुमार मिश्र ने बताया कि सूरज मान की हत्या में काजल की भूमिका सबसे अहम थी। उसी ने शूटरों को रुपये पहुंचाने का काम किया था। हत्या से पहले एक बार काजल भी लोकेशन पर गई थी। इस वारदात में कपिल मान की सहमति थी। पूछताछ के बाद पुलिस ने काजल को कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।
वारदात के बाद हो गई अंडरग्राउंड
गैंगस्टर कपिल मान दिल्ली की मंडोली जेल में बंद है। 19 जनवरी को सूरज मान की हत्या से पहले काजल जेल में कपिल से मिलने गई थी। उसने कपिल को प्लानिंग बताई थी। पुलिस का शिकंजा कसने के बाद काजल अंडरग्राउंड हो गई थी। काजल ने बताया कि वह हिसार स्थित एक होटल में रह रही थी। काजल जब पहली बार कपिल से मिली तो उसने खुद को स्पोर्ट्स पर्सन बताया। साथ ही, जिम ट्रेनर भी बताया। इसके बाद उनकी दोस्ती प्यार में बदल गई।
नर्सिंग की पढ़ाई कर चुकी आरोपी
काजल खत्री मूल रूप से दिल्ली के रोहिणी सेक्टर-11 की रहने वाली है। काजल ने दिल्ली यूनिवर्सिटी के हंसराज कॉलेज से स्नातक की पढ़ाई की। इसके बाद उसने हिसार में रहकर एक कॉलेज से नर्सिंग की पढ़ाई की थी। इसके अलावा उसने मुखर्जी नगर में एसएससी की तैयारी भी की। साथ ही, डिप्लोमा इन एलिमेंट्री एजुकेशन (डीएलएड) का कोर्स भी किया है। वर्ष 2023 में वह सोनीपत कोंडली स्थित टीडीआई सिटी के फ्लैट में रहती थी।
संपत्ति कुर्क करने की तैयारी में थी पुलिस
एडीसीपी ने बताया कि काजल खत्री समेत पांच आरोपियों शक्ति मान, संजीत, हरजीत मान, सोनू उर्फ विकास के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किए थे। इनकी संपत्ति कुर्क करने की तैयारी थी।
अब तक 10 लोगों पर कार्रवाई की जा चुकी
एडीसीपी ने बताया कि इस मामले में अब तक 10 लोगों के खिलाफ नोएडा पुलिस कार्रवाई कर चुकी है। तीसरे शूटर समेत तीन आरोपियों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा। हालांकि, पुलिस ने तीसरे शूटर के नाम का खुलासा नहीं किया है।
[ad_2]
Source link