[ad_1]
गोली लगने से घायल अस्पताल में भर्ती महिला गिरिजा देवी गुर्जर
ग्वालियर में दो दिन पहले जमीन की रंजिश को लेकर अपनी चाची को गोली मारने वाले आरोपी सोनू और मोनू गुर्जर को झांसी रोड थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर गुरुवार रात को नागौर हाइवे से गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए आरोपियों ने चाची को उसे वक्त गोली मारी थी ज
.
ऐसे समझिए पूरा मामला
मामला दो दिन पहले 17 सितंबर मंगलवार शाम का है जब ग्वालियर के झांसी रोड थाना क्षेत्र के कोटे की सराय के पास रहने वाली गिरिजा देवी पत्नी सुरेश सिंह गुर्जर का जमीन को लेकर उनका विवाद जेठ जंडेल गुर्जर से चल रहा था। कई बार उनके बीच विवाद हो चुका था। मंगलवार को गिरिजा देवी घर के पास ही स्थित हनुमान मंदिर पर दीप जलाने गई थी। तभी वहां पर उसके जेठ जंडेल सिंह गुर्जर के बेटे सोनू और मोनू बाइक से आए थे, और उससे गाली-गलौज करने लगे थे। जब उसने विरोध किया था तो आरोपियों ने उसकी मारपीट करना शुरू कर दिया था। महिला गिरजा से मारपीट होता देखकर पास ही मौजूद दुकानदार रवि गुर्जर, सुनीता शर्मा तथा उसकी बेटियों लालो, कायल व बेटा नरेंद्र आए और बीच-बचाव कराया था। उसे वक्त दोनों भतीजे उसे सबक सिखाने की धमकी देकर वहां से चले गए थे।
धमकी देकर गए, लौटे और मार दी गोली
सोनू और मोनू के जाने के बाद गिरिजा मंदिर में दीपक रखने के लिए चली गई थी। लेकिन दीपक रखने के बाद जैसे ही महिला मंदिर से बाहर आई थी तो सोनू और मोनू दोबारा वहां पर पहुंचे और कट्टा निकालकर उस पर फायर कर दिया था। महिला को गोली लगने से पहले दोनों की दो राउंड मिस हो गई थी लेकिन तीसरी गली गिरिजा के माथे में जा लगी थी जिससे वह घायल होकर वही गिर पड़ी थी, और दोनों उसे गोली मारने के बाद वहां से फरार हो गए थे।
गोली लगते ही चाची बेहोश होकर गिर पड़ी थी
महिला गिरिजा को गोली लगने की सूचना लगते ही अन्य परिजन मौके पर पहुंचे थे और उसे घायल अवस्था में घर के पास ही एक निजी अस्पताल में भर्ती कराकर पुलिस को सूचना दी थी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच के बाद घायल महिला की शिकायत पर दोनों आरोपियों के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी थी।
पूछताछ के बाद पुलिस ने आरोपियों को भेजा जेल
झांसी रोड थाना प्रभारी मंगल सिंह पपोला ने बताया कि दो दिन पहले जमीनी विवाद पर कोटे की सराय में गिरिजा देवी गुर्जर को जान से मारने के लिए उसके भतीजों सोनू और मोनू गुर्जर ने गोली मारी थी। गोली महिला के माथे में लगी और आरोपी फरार हो गए थे। आरोपियों की गिफ्तारी के लिए एसआई अवधेष सिंह कुशवाह सहित थाने के अन्य बल को लगाया गया था। गुरुवार देर रात को पुलिस टीम ने नागौर हाइवे से आरोपी सोनू और मोनू गुर्जर को घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल व कट्टे के साथ दबोच लिया है।
[ad_2]
Source link