[ad_1]
जालोर में जिला कलेक्टर डॉ. प्रदीप के. गवांडे की अध्यक्षता में गुरुवार को डीओआईटी सभागार में जिला स्तरीय जनसुनवाई एवं राजस्थान संपर्क पोर्टल पर दर्ज परिवेदनाओं की समीक्षा बैठक हुई। साथ ही जिला जन अभियोग एवं सतर्कता समिति की बैठक भी हुई। इनमें आमजन की
.
जिला कलक्टर डॉ. प्रदीप के. गवांडे ने जनसुनवाई में आमजन की समस्याओं से रूबरू होकर विभागीय अधिकारियों को निस्तारण के निर्देश दिए। उन्होंने गोचर भूमि से अतिक्रमण हटाने, विद्युत कनेक्शन दिलाने, पालनहार योजना में नाम सम्मिलित करने, सार्वजनिक हैंडपंप दुरुस्त करवाने, भूमि की पैमाइश करने, नाली निर्माण, जल निकासी करवाने, ग्राम पंचायत रोड़ला में अतिक्रमण हटवाने सहित विभिन्न विभागों से जुड़े परिवाद सुनकर मौके पर ही विभागीय अधिकारियों से मामले की जानकारी लेते हुए जल्द से जल्द निस्तारण करने की बात कही। उन्होंने संबंधित विभाग के अधिकारियों को जन सुनवाई के प्रकरणों को गंभीरता से लेते हुए उनका निस्तारण करने के निर्देश दिए।
जनसुनवाई करते जिला कलेक्टर
जनसुनवाई के दौरान कुल 43 परिवाद प्रस्तुत हुए जिनमें से 5 प्रकरणों का मौके पर ही निस्तारण किया गया तथा शेष प्रकरणों को सम्पर्क पोर्टल पर दर्ज कर संबंधित अधिकारियों को निस्तारण के लिए निर्देशित किया। वही उन्होंने सतर्कता समिति में 7 दर्ज प्रकरणों की सुनवाई कर 1 प्रकरण का मौके पर निस्तारण कर शेष प्रकरणों के निस्तारण के लिए संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए।
[ad_2]
Source link