[ad_1]
बीजेपी जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में बीजेपी नेता दीपक संगत ने कोतवाली में राहुल गांधी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की मांग को लेकर परिवाद दिया है।
कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर कानूनी कार्रवाई की मांग को लेकर बीजेपी नेताओं ने गुरुवार को टोंक के कोतवाली थाने में परिवाद दिया है। पुलिस ने इसकी जांच शुरू कर दी है। अभी इस मामले में मुकदमा दर्ज नहीं हुआ है। जांच के बाद पुलिस आगे नियमानुसार कार्रवाई कर
.
यह परिवाद बीजेपी के महामंत्री दीपक संगत ने दी है। उनके साथ कोतवाली में बीजेपी जिलाध्यक्ष अजित सिंह मेहता समेत अन्य नेता भी मौजूद थे। यह परिवाद बीजेपी नेता दीपक संगत ने ने गत दिनों अमेरिका यात्रा के दौरान राहुल गांधी द्वारा दिए गए बयान को देश विरोधी बताते हुए दी है।
इस दौरान बीजेपी के जिलाध्यक्ष अजित सिंह मेहता ने राहुल गांधी पर कड़ा प्रहार किया है। मेहता ने कहा कि राहुल गांधी ने देश की मर्यादा को विदेश में ठेस पहुंचाई है। उनका भाषण राष्ट्र विरोधी था। राहुल गांधी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई होनी चाहिये। ताकि भविष्य में कोई देश की आन बान शान से खिलवाड़ नहीं करे।
मेहता ने मीडिया से कहा कि प्रधान मंत्री देश की छवि को विदेशों में बढ़ा रहे है और लोकसभा के परिपक्ष नेता राहुल गांधी उसे देश विरोधी मीडिया में बयान देकर धूमिल कर रहे है। यह देश माफ नहीं करेगा। कांग्रेस को समझना चाहिए कि राहुल गांधी के आचरण को सुधारे। 140 करोड़ जनता का अपमान कर रहे है। पी एम को गाली दे रहे हैं । आरक्षण को लेकर लोगों को भ्रमित कर रहे हैं । राहुल गांधी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई को लेकर आंदोलन करना पड़े तो पीछे नहीं हटेंगे।
कोतवाली प्रभारी भंवर लाल वैष्णव का कहना है कि बीजेपी नेता दीपक संगत की ओर से दिए गए परिवाद की जांच की जा रही है। आगे नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।
[ad_2]
Source link