[ad_1]
कोली समाज के ऐतिहासिक मेले में चादर चढ़ाई गई।
टोंक में हर वर्ष अश्विनी दोज को भरने वाला कोली समाज का परंपरागत मेला गुरुवार को पुराना बनास पुल नौगजे शाह पीर दरगाह प्राचीन शिव मंदिर स्थल पर भरा।
.
हिंदू मुस्लिम एकता और सद्भावना और शांति का प्रतीक यह मेला कोली समाज द्वारा वर्षों से आयोजित किया जाता है। इसमें राजस्थान के अलावा अन्य राज्यों से भी समाज के लोग आते हैं।
मेले में भगवान शिव की पूजा अर्चना की गई। उसके बाद नौगजे पीर बाबा को समाज की ओर से चादर पेश की गई। मेले में सामाजिक कुरीतियों पर विचार विमर्श किया गया । साथ ही विवाह योग्य युवक युवतियों के रिश्ते नाते की बातें की गई। उसके बाद भविष्य में शादी के लिए समाज के युवक युवतियों का परिचय करवाया गया।
मेला स्थल पर उपाध्यक्ष बेनी प्रसाद महावर, सरपंच बाबूलाल महावर, सरपंच सतनारायण महावर, कल्याणमल, नंदराम सकरवाल, रतन, रामलाल महावर, राजेश कुमार महावर , ओमप्रकाश महावर, हेमंत, तेजमल, ओम प्रकाश महावर, कैलाश चंद महावर, महिला अध्यक्ष कांता महावर समेत कई लोग मेले में आए।
इनपुट: कमलेश महावर।
[ad_2]
Source link