[ad_1]
गढ़ीमलहरा थाना पुलिस ने 17 वर्ष पहले हुई हत्या के 10 हजार के इनामी आरोपी को जेल भेजा। इस मामले में पुलिस ने पहले ही दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज था। जो आजीवन कारावास की सजा काट रहे है।
.
पुलिस ने बताया कि ग्राम खौंप निवारी में 17 वर्ष पहले एक विवाद में आरोपियों ने कुल्हाड़ी से हमला कर कल्लू की हत्या कर दी थी। पुलिस ने आरोपियों के खिलाप भारतीय दंड संहिता के तहत हत्या का अपराध पंजीबद्ध किया गया था। हत्याकांड में शामिल दो उत्तर प्रदेश के जिला महोबा के हल्के रैकवार और राजू रैकवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था। जिला न्यायालय ने दोनों अभियुक्तों को आजीवन कारावास की सजा से दंडित किया गया है।
हत्या की घटना में सम्मिलित तीसरे आरोपी मुन्ना रैकवार पिता रामभरोसे रैकवार निवासी ग्राम दढ़त जिला महोबा उत्तर प्रदेश की तलाश की जा रही थी। पुलिस ने तीसरे आरोपी मुन्ना रैकवार पिता रामभरोसे निवासी ग्राम दढ़त जिला महोबा हाल निवासी ग्राम बंधवा थाना मुस्करा जिला हमीरपुर को उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश की सीमा से बुधवार की देर रात गिरफ्तार किया है। जिसे आज न्यायालय पेश कर जेल भेजा जा रहा है।
गढ़ीमलहरा थाना प्रभारी डीके सिंह ने बताया कि इस हत्याकांड में दो आरोपियों को पहले गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। वहीं, तीसरा आरोपी फरार था जिसे गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश करते हुए जेल भेजा जा रहा है। इस आरोपी की गिरफ्तारी पर 10 हजार रुपए का इनाम भी रखा गया था।
[ad_2]
Source link