[ad_1]
टाटानगर-पटना वंदे भारत ट्रेन पहले दिन ही 20 मिनट देरी से पटना पहुंची। पहले दिन इस ट्रेन को क्षमता के अनुरूप यात्री भी नहीं मिले। बुधवार सुबह टाटानगर से 163 यात्रियों को लेकर ट्रेन रवाना हुई।
टाटानगर-पटना वंदे भारत ट्रेन पहले दिन ही 20 मिनट देरी से पटना पहुंची। पहले दिन इस ट्रेन को क्षमता के अनुरूप यात्री भी नहीं मिले। बुधवार सुबह टाटानगर से 163 यात्रियों को लेकर ट्रेन रवाना हुई। जबकि टाटानगर-बरहमपुर वंदे भारत में भी यात्रियों की संख्या अपेक्षा से कम थी। इधर, राउरकेला-हावड़ा वंदे भारत पर टाटानगर स्टेशन से दर्जनों यात्री सवार हुए।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 15 सितबंर को ऑनलाइन तीनों मार्ग की वंदे भारत ट्रेन का उद्घाटन किया था। इसके बाद ट्रेनों को बुधवार से शुरू कर दिया गया। बताया जाता है कि टाटानगर से पटना वंदे भारत ट्रेन पर 163 यात्री सवार हुए, जबकि सौ से ज्यादा टिकट दूसरे स्टेशनों से बुक थे। लेकिन करंट काउंटर में रात डेढ़ बजे तक वंदे भारत ट्रेन की दोनों श्रेणियों (चेयरकार में 240 और 16 एग्जीक्यूटिव क्लास) में 256 सीटें खाली थीं। दक्षिण पूर्व रेलवे जोन से टाटानगर-पटना वंदे भारत ट्रेन को नंबर बदलकर दो मार्गों से चलाने का आदेश है। पांच दिन ट्रेन बोकारो-गोमो व गया के रास्ते पटना जाएगी तो एक दिन डाल्टनगंज, गढ़वा एवं बरकाकाना से गया होकर पटना से अप-डाउन करेगी।
पहले ही दिन 20 मिनट हुई देर, यात्री रहे परेशान
पटना-टाटानगर वंदे भारत एक्सप्रेस को पहले दिन ही गुवा मेमू ट्रेन ने फंसा दिया। गम्हरिया में वंदे भारत एक्सप्रेस को करीब 15 मीनट रोककर पहले गुवा-टाटा मेमू ट्रेन को सिग्नल दे दिया। इससे वंदे भारत ट्रेन पर सवार यात्री परेशान हो गए। बताया जाता है कि टाटानगर से वंदे भारत ट्रेन समय से पहले पटना पहुंच गई थी। ट्रायल रन के दौरान भी वंदे भारत एक्सप्रेस टाटानगर देर से पहुंची थी, क्योंकि चांडिल के बाद रफ्तार कम होने के साथ कांड्रा, गम्हरिया एवं आदित्यपुर स्टेशन पर रोका गया था। पहले ही दिन यह ट्रेन बीस मिनट देर से पहुंची।
यात्री सुरक्षा में आरपीएफ की तैनाती
टाटानगर से तीनों वंदे भारत ट्रेन में आरपीएफ के एक अफसर और तीन जवानों को तैनात करने का आदेश गार्डेनरीच से आया है। इससे टाटानगर से आरपीएफ जवानों ने पटना की ट्रेन में गोमो स्टेशन तक सुरक्षा ड्यूटी की। वहीं, बरहमपुर वंदे भारत ट्रेन में क्योंझर तक एस्कॉर्ट करने के साथ राउरकेला भी गए। बताया जाता है कि वंदे भारत ट्रेन में यात्री सुरक्षा के मद्देनजर मंडल के बड़े स्टेशनों से आरपीएफ जवानों की ड्यूटी लगेगी। रांची-हावड़ा वंदे भारत को आरपीएफ पहले से एस्कॉर्ट कर रही है।
[ad_2]
Source link