[ad_1]
नई दिल्ली. हंसल मेहता के निर्देशन में बनी करीना कपूर की सस्पेंस थ्रिलर फिल्म ‘द बकिंघम मर्डर्स’ की रिलीज को लगभग एक हफ्ता हो गया है. 13 सितंबर को रिलीज हुई ये फिल्म बॉक्स-ऑफिस पर बुरी तरह पस्त हो गई है. 6 दिन बाद भी फिल्म की कमाई डबल डिजिट में नहीं पहुंच पाई है. फिल्म को बॉक्स-ऑफिस पर फ्लॉप होता देख अब निर्देशक हंसल मेहता ने चुप्पी तोड़ी है.
फीमेल सेंट्रिक क्राइम थ्रिलर फिल्म ‘द बकिंघम मर्डर्स’ के बॉक्स-ऑफिस रिजल्ट के बारे में बात करते हुए हंसल मेहता ने कहा कि फिल्मों को सिर्फ नंबर्स यानी बॉक्स-ऑफिस पर कमाई से नहीं तौलना चाहिए. डीएनए से बात करते हुए वह कहते हैं, ‘मैं सच कहूं तो मैं भी बहुत नर्वस फील करता हूं’.
‘फिल्मों को नहीं मिलता समय’
बॉक्स-ऑफिस पर बड़े आंकड़ों के बारे में हंसल मेहता आगे कहते हैं, ‘मैं कोशिश करता हूं कि फिल्म की रिलीज से पहले कट-ऑफ कर सकूं, लेकिन ये तालमेल मुश्किल है. होता क्या है कि असल में हमनें इसे बस बॉक्स-ऑफिस पर आंकड़ों के बारे में बना दिया है. मेरा मानना है कि फिल्में आर्ट है जो पीढ़ी दर पीढ़ी आगे बढ़ती है, लेकिन अब हम फिल्मों को उतना समय नहीं देते हैं’.
वह आगे कहते हैं, ‘हम फिल्मों को सिर्फ नंबर से आंकते हैं और मुझे लगता है कि ये काम को और फिल्मों को नीचा दिखाना है. जिन लोगों का फिल्मों से कोई लेना देना भी नहीं है और न ही उनका फिल्म पर लगे पैसों से कोई मतलब होता, लेकिन वो भी ऐसे बात करते हैं जैसे उन्होंने ही फिल्मों में पैसे लगाए हैं’.
सिंगल डिजिट में रही कमाई
अब अगर करीना कपूर की पिछले हफ्ते आई फिल्म ‘द बकिंघम मर्डर्स’ के कलेक्शन के बारे में बात करें तो Sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म ने इंडिया में अबतक 6.5 करोड़ रुपए का बिजनेस किया है.
Tags: Entertainment news., Kareena kapoor
FIRST PUBLISHED : September 19, 2024, 09:22 IST
[ad_2]
Source link